बाबानगरी में उत्सव, गूंज रहे रामधुन निकली शोभायात्रा, आज दीपोत्सव

बाबा मंदिर परिसर स्थित राम मंदिर के अलावा राम जानकी मंदिर, झौंसागढ़ी स्थित हनुमान मंदिर, सत्संग चौक मंदिर को भव्य सजाया गया है. सत्संग चौक मंदिर में राम संकीर्तन शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2024 6:34 AM

देवघर : बाबा बैद्यनाथ की नगरी भी प्रभु राम के स्वागत को आतुर है. हर तरफ जबरदस्त उत्साह है. बाबा नगरी श्रीराम की भक्ति में डूब गयी है. बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर स्थित रामदरबार को फूलों से सजाया गया है. साथ ही पूरे देवघर में सैकड़ों मठ-मंदिर व आश्रम की आकर्षक सजावट की गयी है. वहीं शहर को आकर्षक लाइट से सजाया गया है. शहर की गली-गली में राम पताकाएं लहरा रहीं हैं. सोमवार को जगह-जगह अखंड कीर्तन, सुंदरकांड पाठ, विशेष पूजा-अर्चना, दीपोत्सव, भोग व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा.

यहां भी रहेगी विशेष व्यवस्था

बाबा मंदिर परिसर स्थित राम मंदिर के अलावा राम जानकी मंदिर, झौंसागढ़ी स्थित हनुमान मंदिर, सत्संग चौक मंदिर को भव्य सजाया गया है. सत्संग चौक मंदिर में राम संकीर्तन शुरू हो गया है. रिखिया आश्रम में रघुनाथ कुटीर में सुंदरकांड पाठ व दीपोत्सव मनाया जायेगा. इस विशेष अवसर पर कई जगह छोटो-छोटे मंदिरों का उद्घाटन व प्राण-प्रतिष्ठा भी हो रही है. रविवार को शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में शहरवासी शामिल हुए. अलग-अलग संगठनों द्वारा अनुष्ठान व 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू कर दिया गया है.

Also Read: देवघर : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर प्रशासन अलर्ट, जिले भर में चलाया जा रहा जांच अभियान

Next Article

Exit mobile version