24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा दुबे की 39वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न, मंदिरों में की गयी आकर्षक सजावट

कुंडू बंगला स्थित बाबा दुबे मंदिर में पारंपरिक विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी. पुरोहितों ने बताया कि सावन में बाबा दुबे की पूजा का विशेष महत्व है. वहीं मंदिरों में भव्य तरीके से सजावट की गयी.

मधुपुर . शहर के कुंडू बंगला स्थित बाबा दूबे का 39वां वार्षिक उत्सव पारंपरिक विधि विधान के साथ मनाया गया. पूजा अर्चना के लिए सुबह से महिला-पुरूष भक्त कतारबद्ध दिखे. पूजा में फूल, बेलपत्र, जनेउ, सुपाड़ी, नारियल, जल, दूध से बाबा का अभिषेक किया गया. दोपहर में 11 पंडितों ने बाबा का रुद्राभिषेक किया, साथ ही भक्तों के बीच खीर के प्रसाद का वितरण किया गया. पुरोहितों ने बताया कि सावन में बाबा दूबे की पूजा का विशेष महत्व है. पूजा महिला- पुरुष श्रद्दालु धूमधाम से मनाते है. बाबा लोगों की मनोकामना को पूर्ण करते है. दूबे बाबा के वार्षिकोत्सव को लेकर मंदिर परिसर में भव्य पंडाल व आकर्षक लाइटों से सजावट की गयी थी. मौके पर पूजा समिति के विवेक मिश्रा, अवधेश ओझा, मुकेश पांडेय, उपेंद्र सिंह, विक्रम यादव, गौतम सिंह, शशिकांत राय, त्रिपुरारी श्रीवास्तव, छोटू सिंह, राजेश गुप्ता, मनोहर राय, दीपक यादव, आनंदी सेन, दुर्गेश मिश्रा आदि मौजूद थे. वहीं शहर समेत ग्रामीण इलाको में सावन मास के चौथी सोमवारी के अवसर पर विभिन्न शिवालयो में जलाभिषेक के लिए श्रद्दालुओं का तांता लगा रहा. शहर के पगंचमंदिर रोड स्थित वाहेगुरु शिव मंदिर, खलासी मोहल्ला, बेलपाडा, डंगालपाडा, बावनबीघा समेत ग्रामीण क्षेत्र के सपहा, पिपरासोल, साप्तर, मिसरना, सुलतानपुर, बरमसिया, बुढ़ैई, जगदीशपुर, धमनी आदि शिवालयो में पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें