18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर नगर का 100वां वर्षगांठ मनाने की तैयारी, सौ वर्षों की ऐतिहासिक यात्रा का दस्तावेज तैयार कर किया जायेगा प्रकाशित

मधुपुर नगर के सौ साल बेमिसाल सफर को लेकर वर्षगांव मनाने की तैयारी पर समाजसेवी घनश्याम और अन्य प्रबुद्धजनों की बैठक हुई, जिसमें सात दिनों का उत्सव मनाने पर चर्चा हुई.

मधुपुर . शहर के एसपीएम उच्च विद्यालय परिसर स्थित नगर पुस्तकालय सभागार में रविवार को मधुपुर नगर का प्लैटिनम जुबली मनाने को लेकर समाजसेवी घनश्याम की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगले वर्ष धूमधाम से मधुपुर नगर का 100वां वर्षगांठ मनाया जायेगा. बैठक में अगामी दो से आठ अक्टूबर 2025 तक मधुपुर में पूरे सात दिन का उत्सव आयोजित किया जायेगा. इसके स्वरूप की रूपरेखा अगली बैठक में रखी जायेगी. बैठक में मधुपुर के सौ वर्ष की ऐतिहासिक यात्रा का दस्तावेज तैयार कर उसे प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया, जिसमें मधुपुर के तमाम समुदायों के योगदान का दस्तावेजीकरण व डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से संकलित किया जायेगा. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा. बैठक में बताया गया कि मधुपुर नगर परिषद के पुराने भवन को गांधी संग्रहालय में तब्दील करने की कोशिश अभी से किया जाये. ताकि उस दिन उद्घाटन हो सके. गांधीजी की आदमकद मूर्ति नगर परिषद परिसर में लगायी जाये. इन प्रस्तावों पर विचार विमर्श को लेकर एक बैठक बुलाने पर सहमति बनी है. अगली बैठक 18 अगस्त को की जायेगी. प्रस्तावित बैठक में शामिल होने वाले नागरिकों की सूची होने वाली बैठक में बना लिये जाने का निर्णय लिया गया. मौके पर विद्रोह मित्रा, सरोज शर्मा, घनश्याम, धनंजय प्रसाद, पंकज पीयूष, एजाज अहमद, प्रदीप राज, अबरार ताबींदा, महेश बथवाल, मिन्हाज, नरेश पटेल, सीमांत सुधाकर, महेश मिश्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें