चितरा . अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के सदस्यों ने शुक्रवार को चितरा स्थित यूनियन कार्यालय में बैठक आयोजित की और आगामी नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की. इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस काफी धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. इस मौके पर आदिवासी नृत्य, संगीत के आयोजन के साथ साथ फुटबॉल टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जायेगा. वहीं बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथियों को भी आमंत्रित किया जायेगा, इस संबंध में अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के नेता पशुपति कोल, हाेपना मरांडी ने कहा कि चितरा कोलियरी में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. इसके लिए तैयारी व समाज के लोगों को सूचना देने का काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि आदिवासी दिवस पर समाज का उत्थान. शिक्षा के समुदाय के लिए महत्व और समाज के दबे कुचले असहाय लोगों को विकास की मुख्यधारा में लाने संबंधी विषयों पर भी चर्चा होगी. वहीं इस दौरान आदिवासियों के इतिहास पर उसके नायकों की जीवनी पर प्रकाश डाला जायेगा. मौके पर मुखिया मदन कोल, कृष्णा मरांडी, गणेश कोल, लखन मुर्मू, मनोज कोल, राजीव मुर्मू, भीम मरांडी, राम किस्कू, लखन किस्कू, श्याम सुंदर टुडू, दिनेश हेंब्रम, कुमारी सजनी किस्कू, छोटेलाल टुडू, राजीव मरांडी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है