Deoghar news :एमडीए के मूल्यांकन को लेकर केंद्रीय टीम ने स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों का लिया जायजा
एमडीए कार्यक्रम के मूल्यांकन को लेकर केंद्रीय टीम दो दिवसीय दौर पर देवघर में हैं. टीम की डॉ जयंती ने स्कूलों व शहरी स्वास्थ्य केंद्र में कार्यक्रम को देखा.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-14T16-52-18-1024x460.jpeg)
संवाददाता, देवघर. एमडीए के मूल्यांकन को लेकर भारत सरकार की डॉ जयंती देवघर में है. दो दिवसीय दौरे पर वह देवघर पहुंची हैं. उन्होंने जिला भीवीडी कार्यालय में अभिलेखों की जांच की. वहीं सीएस डॉक्टर युगल किशोर चौधरी व जिला भिवीडी पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में इवनिंग ब्रीफिंग में शामिल होकर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर अपना आवश्यक सहयोग निरंतर बनाये रखने के लिए निर्देश दिया. सिविल सर्जन ने उन्हें बाबा बैजनाथ का मोमेंटो, एक पौधा व फाइलेरिया डायरी देकर स्वागत किया. शुक्रवार को डॉ जयंती ने शहरी क्षेत्र स्थित संत कोलंबस स्कूल का दौरा किया, जहां एमडीए कार्यक्रम को देखा. इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य गौरव कुमार से मुलाकात की बच्चों को दवा खिलाने की प्रक्रिया पर चर्चा की. इसके बाद कल्याणपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र में एम्स की रैली और एम्स के मेडिकल छात्रों के फाइलेरिया पर कल्याणपुर में किये जा रहे हैं नाटक को देखा, जिसमें डॉक्टर विजिट विश्वास ने विस्तृत रूप से एम्स के एमडीए कार्यक्रम में किये जा रहे सहयोग पर चर्चा की. डॉ जयंती ने बताया कि पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम अधिकारी अमरेंद्र झा ने सभी शिक्षकों और छात्रों को प्रशिक्षित किया गया था. बताया कि यह कदम सभी के लिए लाभकारी है .क्योंकि यह फाइलेरिया को देश से समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस कार्यक्रम में कुल 280 छात्रों और 24 शिक्षकों ने दवा ली. इस अवसर पर जिला भीबीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार के साथ पिरामल सीटीएम विकास सिन्हा, एसपीएल विजय पांडे, एसपीएम अविनाश कटयायन, पीएम डंजय गुप्ता, राकेश कुमार, शंकर दयाल , सुबोध रंजन , प्रीति कुमारी, श्वेता कुमारी, नीतू कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है