11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडीबी के फंड से सिकटिया बराज का होगा जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण : अध्यक्ष

चितरा के सिकटिया अजय बराज का सोमवार को दिल्ली से आये केंद्रीय जल आयोग के अध्यक्ष ने जायजा लिया.

चितरा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिकटिया अजय बराज का सोमवार को दिल्ली से आये केंद्रीय जल आयोग के अध्यक्ष ने जायजा लिया. दरअसल, जल शक्ति मंत्रालय नयी दिल्ली से केंद्रीय जल आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा दिल्ली से सिकटिया स्थित अजय बराज पहुंचे. इस दौरान जल संसाधन विभाग के अधिकारी व दर्जनों अभियंता उपस्थित रहे. केंद्रीय जल आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा ने निरीक्षण के दौरान सिकटिया बराज के वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से बराज के रख-रखाव के संबंध में भी आवश्यक जानकारी ली. साथ ही अजय बराज के बगल में निर्माणाधीन मेगा लिफ्ट इरिगेशन और सिकटिया बराज के नहर में सीडी लाइनिंग निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने निर्माणाधीन मेगा लिफ्ट इरिगेशन से संबंधित तैयार ब्लूप्रिंट का भी अवलोकन किया. वहीं, जल आयोग अध्यक्ष ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. वहीं, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता जागेश्वर रजवार ने कहा कि सिकटिया अजय बराज का नवीनीकरण किए जाने की योजना है. साथ ही मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना के दूसरे फेज के कार्य के लिए राशि आवंटित कराई जायेगी. साथ ही सिकटिया नहर में सीडी लाइनिंग कार्य के लिए एडीबी से फंडिंग दिलायी जायेगी. कहा कि ये तीनों बड़ी योजनाओं के लिए राशि आवंटित के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से फंड दिलाने के लिए केंद्रीय जल आयोग के अध्यक्ष द्वारा केंद्र सरकार से अनुशंसा करेंगे. एडीबी से फंडिंग दिलाने के लिए केंद्रीय जल आयोग के अध्यक्ष ने सिकटिया का विजिट किया. मौके पर मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग मिथिलेश कुमार, अधीक्षण अभियंता प्रकाश बिरुवा, अधीक्षण अभियंता पीपी सिंह, कार्यपालक अभियंता जागेश्वर रजवार, कार्यपालक अभियंता अमित कुजूर, कार्यपालक अभियंता देवेश्वर हांसदा, कार्यपालक अभियंता दिलीप मुर्मू, सहायक अभियंता आशीष कुमार, सहायक अभियंता उपेंद्र प्रसाद, सहायक अभियंता राजेश रजक, सहायक अभियंता मनोज त्रिपाठी, कनीय अभियंता आलोक मिश्रा, कनीय अभियंता राजेंद्र प्रसाद, कनीय अभियंता मिहिर कुमार, कनीय अभियंता कौशलेद्र आदि मौजूद थे. —————- केंद्रीय जल आयोग के अध्यक्ष ने सिकटिया बराज का किया निरीक्षण, किया जाएगा बराज नवीनीकरण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें