मधुपुर. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन के पथलचपटी स्थित आवास में रविवार को रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने दूसरी बार मंत्री बनने पर उन्हें सम्मानित किया. इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष केकेपी राय समेत अन्य सदस्यों ने मंत्री हसन को अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करते हुए शुभकामना दी. वहीं, मंत्री हसन ने कहा कि क्षेत्र के लोगो ने जो जिम्मेदारी दिया है उसे ईमानदारी पूर्वक निभाने का काम करेंगे. कहा क्षेत्र में विकास की गति को और तेज किया जाएगा. कोई भी कार्य योजनाबद्ध ढंग से कराया जायेगा. मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हाजी अल्ताफ हुसैन, सचिव मो. असलम, सहायक सचिव अशोक गौंड, एके बारी, मो. शब्बीर, एमएमएच अंसारी, कोषाध्यक्ष एसपी सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है