Loading election data...

शिक्षिका के गले से दिनदहाड़े चेन छिनतई

दो बदमाशों ने शिक्षिका के गले से सोने की चेन छिनतई कर ली. इसके बाद बाइक सवार दोनों बदमाश तेज गति में भाग निकले.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 9:00 PM

वरीय संवाददाता, देवघर :

नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक सवार बदमाशों का मनोबल काफी बढ़ गया है. उनमें पुलिस का भी भय ही नहीं रह गया है. शुक्रवार को सुबह 11:25 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने श्रीकांत रोड बेलाबगान स्थित पुलिस लाइन के सामने ही बिहार के चकाई में कार्यरत शिक्षिका सुनीता कुमारी सिंह के गले से सोने की चेन छिनतई कर ली. इसके बाद बाइक सवार दोनों बदमाश तेज गति में आगे कालीबाड़ी की तरफ भाग निकले. घटना के दौरान शिक्षिका सुनीता चिल्लाती रही, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया. घटना के बाद सुनीता अपने पति संजीव कुमार सज्जन के साथ घटना की शिकायत देने नगर थाना पहुंची. इसी बीच घटना की सूचना एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव को मिल गयी, तो वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी की जांच कर बदमाशों का पता करने में जुट गये. बाद में मामले की जानकारी होने पर नगर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल गये और मामले की जांच की. शिक्षिका ने बताया कि वह रोज की तरह अपने स्कूल बिहार के जमुई जिलांतर्गत चकाई से वापस घर आ रही थी. उसी क्रम में बेलाबगान दुर्गाबाड़ी मोड़ पर बस से उतरी व पैदल घर आ रही थी. घर के समीप पुलिस लाइन के सामने आयी ही थी कि बाइक सवार दो बदमाश उसके करीब आये. बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उसके गले से 10 ग्राम सोने की चेन छिनतई कर ली. छीनी हुई सोने की चेन की कीमत उन्होंने करीब 80000 रुपये बतायी है. यह भी बताया कि करीब छह माह पूर्व उसके घर से मोबाइल चोरी हुई थी. उस मामले में भी पुलिस अबतक चोरों का पता नहीं कर सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version