Deoghr News : झामुमो नेता की पत्नी के गले से सोने की चेन छिनतई

नगर थाना क्षेत्र के करनीबाग स्थित देवान बाबा गली के समीप बुधवार देर शाम में झामुमो नेता सारठ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे परिमल सिंह की पत्नी के गले से सोने की चेन छिनतई कर बाइक सवार बदमाश भाग निकले.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 7:32 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के करनीबाग स्थित देवान बाबा गली के समीप बुधवार देर शाम में झामुमो नेता सारठ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे परिमल सिंह की पत्नी के गले से सोने की चेन छिनतई कर बाइक सवार बदमाश भाग निकले. घटना की शिकायत मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के एक अस्पताल सहित कुछ भवनों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला. हालांकि घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी इस मामले में नगर थाने की पुलिस कोई सुराग नहीं खोज सकी है. घटना को लेकर झामुमो नेता के परिजन ने नगर थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम करीब सात बजे झामुमो नेता की पत्नी एक शादी समारोह में शामिल होने बगल में स्थित एक विवाह भवन में गयी थी. वहां से वह पैदल अपने घर अंबे गार्डेन मोड़ के समीप वापस आ रही थी. लौटने के क्रम में देवान बाबा गली के समीप बाइक सवार बदमाश ने झामुमो नेता की पत्नी के गले से सोने की चेन छिनतई कर ली और तेज गति में आगे भाग निकले. उस चेन की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बतायी गयी है. मामले में नगर थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग की गयी है. जानकारी हो कि इन दिनों नगर थाना क्षेत्र में चोरी व छिनतई की घटनाएं काफी बढ़ गयी है. किसी मामले में पुलिस पीड़ितों से छिनतई हुई चेन आदि बरामद नहीं कर सकी है. वहीं पुलिस झपटमारों को भी पकड़ने में विफल साबित हो रही है. हाइलाइट्स -नगर थानांतर्गत देवान बाबा गली के समीप की घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version