Loading election data...

बिजली दर में प्रस्तावित वृद्धि का सख्त विरोध करेगा संताल परगना चेंबर

झारखंड बिजली वितरण निगम लि द्वारा नियामक आयोग को पेश बिजली दर में प्रस्तावित वृद्धि लगभग 9.50 रुपये प्रति यूनिट का सख्त विरोध करने का चेंबर ने निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 10:20 PM

संवाददाता,देवघर :

संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यसमिति की बैठक शनिवार को अध्यक्ष आलोक मल्लिक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में झारखंड बिजली वितरण निगम लि द्वारा नियामक आयोग को पेश बिजली दर में प्रस्तावित वृद्धि लगभग 9.50 रुपये प्रति यूनिट का सख्त विरोध करने का निर्णय लिया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस महीने के अंत में झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा देवघर में हो रही जनसुनवाई में चेंबर के अधिकारी और सदस्य भाग लेकर प्रस्तावित वृद्धि के विरोध में ज्ञापन सौंपा जायेगा. चेंबर अध्यक्ष ने बताया कि झारखंड के प्रमुख चेंबर और औद्योगिक संगठनों से एमएसएमई फीडबैक ले रही थी. फीडबैक में प्रत्येक जिले में 2000, 5000, 10000 और 20000 वर्ग फीट के शेड निर्माण कर एमएसएमइ डेडीकेटेड इंडस्ट्रियल एरिया बनाने की जरूरत बतायी. उन्होंने छोटे शहरों में एमएसएमइ के प्रोत्साहन के लिए मशीनों की प्रदर्शनी, मेला और वर्कशॉप की जरूरत बतायी. बैठक में बताया गया कि रांची में चेंबर के पदाधिकारी ने झारखंड के उद्योग सचिव अरवा राजकमल से मिलकर जियाडा में संताल परगना के क्षेत्रीय निदेशक के पदस्थापना की मांग की. सचिव ने आश्वासन दिया कि इसी महीने देवघर आकर उद्योग से जूड़ी योजनाओं पर चर्चा करेंगे और उपयुक्त निर्णय लेंगे. साथ ही क्षेत्रीय निदेशक के पदस्थापन पर जल्द निर्णय लिया जायेगा. बैठक में भू राजस्व से संबंधित कार्यों लगान रसीद, म्यूटेशन और एलपीसी में विभागीय अनियमितता और उदासीनता पर चिंता जतायी गयी. डीसी से मिलकर सभी प्रखंडों में लगाये गये कैंप और आवेदनों के निष्पादन के मुद्दे पर कारवाई की मांग की जायेगी. बैठक में कहा गया कि कचरा उठाव करने वाली एजेंसी एमएसडब्ल्यूएम को ही श्रावणी मेला का सफाई कार्य देने के कारण शहर में कचरा उठाव की हालत और भी खराब हो गयी है. चेंबर ने नगर आयुक्त से इस पर उचित संज्ञान लेकर कचरा उठाव की स्थिति को सुधारने की मांग की है. इसके अलावा लक्ष्मी मार्केट व गणेश मार्केट में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई चेन को मजबूत रखने के लिए छोटे मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर बेवजह रोक और पुलिस बल द्वारा ढील देने की मांग की गयी, ताकि मेला में खाद्यान्न सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित नहीं हो. बैठक में अक्टूबर में चेंबर की आमसभा की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में महासचिव रितेश टिबरेवाल, उपाध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह, संयुक्त सचिव पंकज सुलतानियां, कोषाध्यक्ष प्रिंस सिंघल, पूर्व अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, संजय मालवीय, कनिष्क कश्यप, पंकज भालोटिया, लक्ष्मण पटेल आदि थे.हाइलाइट्स

संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यसमिति की बैठक

छोटे शहरों में एमएसएमइ के प्रोत्साहन के लिए मशीनों की प्रदर्शनी, मेला और वर्कशॉप की जरूरत

नगर आयुक्त से उचित संज्ञान लेकर कचरा उठाव की स्थिति को सुधारने की मांग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version