देवघर : आज से चार ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन, एक को विलंब से चलाने का निर्णय
13021 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस बुधवार से शनिवार तक मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-सगौली-रक्सौल के बजाय मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलाया जाएगा.
देवघर : पूर्व मध्य रेलवे द्वारा समस्तीपुर मंडल के नरकटियागंज-पनियहवा सेक्शन में नरकटियागंज-चमुआ के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण मंगलवार को प्री नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य एवं बुधवार से गुरुवार तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पांच ट्रेन के परिचालन में बदलाव का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल की ओर से दी गयी है. बताया गया है कि, चार ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन एवं एक ट्रेन को एक घंटे विलंब से चलाने का निर्णय लिया गया है.
इस ट्रेन के मार्ग में रहेगा बदलाव
13021 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस बुधवार से शनिवार तक मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-सगौली-रक्सौल के बजाय मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलाया जाएगा. तथा 13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस रक्सौल-सगौली-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के बजाय रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाया जाएगा. 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस शुक्रवार को मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-सगौली के बजाय मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलाया जाएगा एवं 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस को कप्तानगंज-नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के बजाय कप्तानगंज-थावे-सिवान-छपरा ग्रामीण-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाया जाएगा.इसके अलावा, 13022 रक्सौल – हावड़ा एक्सप्रेस मंगलवार को सगौली और मेहसी के बीच 60 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जायेगा. इसके लिए पूर्व रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है.
पुरनदाहा में एक दुकानदार के साथ मारपीट, सामान तोड़ने का आरोप
देवघर नगर थाना क्षेत्र के पुरनदाहा मुहल्ले में एक दुकानदार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना के बाद घायल दुकानदार मुबारक इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचा. उसने बताया कि बगल के कुछ लोगों ने आकर मारपीट की और कूलर सहित अन्य सामान क्षतिग्रस्त कर दिया. इस संबंध में उसने नगर थाने में शिकायत देने की बात भी कही है. समाचार लिखे जाने तक नगर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.