संवाददाता,देवघर रेलवे ने 08014/08013 रांची-भागलपुर-रांची ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन के समय को संशोधित करने का निर्णय लिया है. उक्त बात की जानकारी आसनसोल रेल मंडल की ओर से दी गई है. बताया गया है कि, 08014 रांची – भागलपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल 25 अप्रैल से 27 जून के बीच प्रत्येक गुरुवार को 23:25 बजे रांची से रवाना होगी और अगले दिन 12:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी और 08013 भागलपुर – रांची स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून के बीच प्रत्येक शुक्रवार को भागलपुर से 14:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 03:30 बजे रांची पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में आसनसोल मंडल के चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है