18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेनों के समय में बदलाव

हावड़ा डिवीजन के हावड़ा और लिलुआ स्टेशनों के बीच पहुंच मार्ग सहित नये टू लेन बनारस रोड ओवरब्रिज के लिए 21 दिसंबर से एक फरवरी तक यातायात और पावर ब्लॉक की योजना बनायी गयी है. इस दौरान कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.

संवाददाता, देवघर : हावड़ा डिवीजन के हावड़ा और लिलुआ स्टेशनों के बीच पहुंच मार्ग सहित नये टू लेन बनारस रोड ओवरब्रिज के लिए 21 दिसंबर से एक फरवरी तक यातायात और पावर ब्लॉक की योजना बनायी गयी है. यह जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने दी है. बताया कि हावाड़ा रूट बेलूर मठ तक चलने वाली लोकल ट्रेनों के अलावा कुछ अन्य लोकल ट्रेनों को इस दौरान रद्द रखने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों को 28 दिसंबर तक नियंत्रित कर संचालित करने का निर्णय लिया गया है.

28 दिसंबर इन ट्रेनों को किया जायेगा नियंत्रित

12370 डाउन देहरादून – हावड़ा कुंभा एक्सप्रेस को 24, 25, 26 और 28 दिसंबर को 50 मिनट के लिए, 12328 डाउन देहरादून – हावड़ा उपासना एक्सप्रेस को 23 दिसंबर और 27 दिसंबर को 50 मिनट के लिए, 15272 डाउन मुजफ्फरपुर-हावड़ा जनसाधारण एक्सप्रेस को 25 दिसंबर को 60 मिनट के लिए, 15236 डाउन दरभंगा-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस को 28 दिसंबर को 60 मिनट के लिए, 13030 डाउन मोकामा – हावड़ा एक्सप्रेस को 23 से 28 दिसंबर तक 25 मिनट के लिए, 03004 डाउन अजीमगंज – हावड़ा पैसेंजर स्पेशल को 23 से 28 दिसंबर तक 10 मिनट के लिए, 13024 डाउन गया – हावड़ा एक्सप्रेस को 23 से 28 दिसंबर तक 30 मिनट के लिए तथा 13022 डाउन रक्सौल – हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस को 23 से 28 दिसंबर तक 10 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा.

29 दिसंबर से एक जनवरी तक नियंत्रण

12370 डाउन देहरादून – हावड़ा कुंभा एक्सप्रेस 29, एवं 31 दिसंबर के अलावा , 01 जनवरी, 02., 04, 05, 07, 08, 09, 11, 12, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 जनवरी और 31 जनवरी को मार्ग में 50 मिनट के लिए, 12328 डाउन देहरादून – हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 30 दिसंबर , 03 जनवरी , 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27 और 31 जनवरी को 50 मिनट के लिए, 15272 डाउन मुजफ्फरपुर – हावड़ा जनसाधारण एक्सप्रेस 01 जनवरी, 08, 15, 22 और 29 जनवरी को 60 मिनट के लिए, 15236 डाउन दरभंगा जं. – हावड़ा जं. एक्सप्रेस को 04 जनवरी, 11, 18, 25 एवं 01 फरवरी को मार्ग में 60 मिनट के लिए, 13030 डाउन मोकामा – हावड़ा एक्सप्रेस को 29 दिसंबर से 01 फरवरी तक 25 मिनट के लिए, 03004 डाउन अजीमगंज – हावड़ा पैसेंजर स्पेशल को 29 दिसंबर से 01 फरवरी तक 10 मिनट के लिए, 13024 डाउन गया – हावड़ा एक्सप्रेस को 29 दिसंबर से 01 फरवरी तक 30 मिनट के लिए व 13022 डाउन रक्सौल – हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस को 29 दिसंबर से 01 फरवरी तक 10 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें