मधुपुर. शहर के पंच मंदिर रोड में भाजपा के चुनावी कार्यालय का शनिवार को उद्घाटन किया गया. उद्घाटन पार्टी के जिला अध्यक्ष सचिन रवानी और राजग प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने किया. मधुपुर विधानसभा चुनाव के संयोजक ऋषि सिंह ने मौके पर कहा कि चुनाव को जीतने के लिए हम सभी को जनसंपर्क अभियान चलाना होगा, साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठन और खेल जगत के क्लब और उनसे जुड़े लोगों से भी संपर्क करना होगा. मधुपुर विधानसभा के प्रभारी भरत यादव ने कहा कि चुनाव संचालन का केंद्र कार्यालय होता है. कार्यालय की गंभीरता और पवित्रता को भी बनाये रखना होगा. सभी प्रखंडों में भी एक से दो दिन के अंदर कार्यालय खोल दिये जायेंगे. पार्टी जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह चुनाव सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा ने मुझे प्रत्याशी बनाया है. लेकिन चुनाव लड़ना आप सभी कार्यकर्ताओं को है. उन्होंने आगे कहा कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन की लहर चल रही है. मौके पर पप्पू यादव, मोती सिंह, भरत लाल भैया, रेखा देवी, संतोष शरण, रवि रवानी, दिलीप यादव, परमेश्वर मंडल, विष्णु रावत, आमोद सिंह, सुधीर यादव, सुनीता जायसवाल, मालती सिन्हा, पुष्पा कर्ण, सुनीता चौधरी, मोनिका, मनोज रवानी, विश्वनाथ रवानी, सत्यनारायण रवानी, गुड्डू दुबे, संतोष शरण, जदयू के जिला अध्यक्ष सतेंद्र यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है