16 साइबर आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल
एडीजे दो सह स्पेशल कोर्ट साइबर क्राइम केस की अदालत में अलग-अलग दो मामलों के 16 आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल कर दिया है.
विधि संवाददाता, देवघर:
एडीजे दो सह स्पेशल कोर्ट साइबर क्राइम केस की अदालत में अलग-अलग दो मामलों के 16 आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. साइबर क्राइम केस संख्या 64/2024 में सात आरोपियों शाहिद अंसारी, जफर अंसारी, मुख्तार अंसारी, बाबू अंसारी, विशाल कुमार रमानी, पिंटू दास एवं विकास कुमार मंडल को मामले में संलिप्तता दर्शाते हुए पुलिस ने चार्जशीट समर्पित किया है. मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि 11 जून को मुकर्रर की है. इसी अदालत में साइबर थाने की पुलिस ने साइबर क्राइम केस संख्या 63/2024 में नौ आरोपियाें वचनदेव कुमार, रौशन तुरी, दीपक दास, रंजीत कुमार दास, अजय महरा, सुभाष कुमार दास, टुनटुन कुमार रमानी, सचिन दास एवं बंकु दास के विरुद्ध साइबर ठगी मामले में संलिप्तता पाते हुए आरोप पत्र दाखिल किया है. इसकी सुनवाई की अगली तिथि 7 जून को रखी गयी है. दोनों मामले में स्पेशल जज ने संज्ञान लिया है एवं उपस्थित होने का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है