स्पेशल कोर्ट में 20 आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल
एडीजे तीन सह स्पेशल कोर्ट साइबर क्राइम केस की अदालत में दो मामलों के 20 आरोपियों के विरुद्ध साइबर थाने की पुलिस ने चार्जशीट दाखिल किया है. पहले केस की सुनवाई की तिथि 18 जून तथा दूसरे केस की एक जुलाई को निर्धारित की गयी है.
विधि संवाददाता, देवघर.
एडीजे तीन सह स्पेशल कोर्ट साइबर क्राइम केस की अदालत में दो मामलों के 20 आरोपियों के विरुद्ध साइबर थाने की पुलिस ने चार्जशीट दाखिल किया है. साइबर क्राइम केस संख्या 76/2024 में 13 आरोपियों आशीष दास, हरिहर कुमार दास, धनंजय दास, रुपेश दास, अजय दास, संतोष दास, कृष्णनंदन मिर्धा, प्रदीप दास, राजीव कुमार दास, विकास दास, राजा बाबू, जमीर अंसारी एवं राहुल कुमार मंडल के विरुद्ध अनुसंधान पूरी करने के बाद आरोप पत्र दाखिल किया है. वहीं, साइबर क्राइम केस संख्या 74/2024 में सात आरोपियों धनंजय कुमार दास, नित्यानंद दास, अजय कुमार दास, सुनील कुमार दास,विकास कुमार महरा, जितेंद्र कुमार दास एवं डबलू कुमार के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल किया गया है. पहले केस के सूचक त्रिलोचन तमसोय व दूसरे के सुमन कुमार हैं. स्पेशल जज ने आरोपियों के विरुद्ध संज्ञान ले लिया है. पहले केस की सुनवाई की तिथि 18 जून तथा दूसरे केस की सुनवाई की तिथि एक जुलाई को निर्धारित की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है