लोगों को जागरूक करने के लिए रथ किया रवाना

मधुपुर में दो दिवसीय आंबेडकर मेला का आयोजन बड़ाराजाबांध में आगामी 21 व 22 फरवरी आयोजित किया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 8:25 PM
an image

मधुपुर. शहर के बेलपाड़ा स्थित आंबेडकर प्रतिमा स्थल से शनिवार को आंबेडकर मेला आयोजन जागरुकता रथ को विधायक प्रतिनिधि शब्बीर हसन ने रवाना किया. उन्होंने कहा कि दो दिवसीय आंबेडकर मेला का आयोजन बड़ाराजाबांध में आगामी 21 व 22 फरवरी आयोजित किया जायेगा. मेला को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किये जाने के उद्देश्य से रथ को रवाना किया गया है. मौके पर रविकांत मेहरा, विजय कुमार मेहरा, नकुल चंद्र दास, प्रकाश दास, गंगा प्रसाद दास, दिनेश्वर किस्कू, साकीर अंसारी, मंजीत, आदित्य, रवि रंजन, विक्की, विवेक मेहरा, रमेश कुमार दास, पिंटू दास, कैलाश दास, उदय, कुंदन, प्रीतम, गुलशन, अजय, राहुल,नीरज, दीपक, अभय, विकास, आलोक, अनुज, सिद्धार्थ, पिंटू, दीपक, रोहित, कैलाश दास, जमुना तुरी, सोनू वर्णनवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version