चतरा ने साहिबगंज को 95 रनों से हराया

झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में बुधवार को केके स्टेडियम के मैदान में चतरा व साहिबगंज के बीच मैच खेला गया. इसमें चतरा ने साहिबगंज को 95 रनों से हरा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 8:41 PM

देवघर. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में बुधवार को केके स्टेडियम के मैदान में चतरा व साहिबगंज के बीच मैच खेला गया. इसमें चतरा ने साहिबगंज को 95 रनों से हरा दिया. टॉस जीत कर चतरा के कप्तान रविकांत ने पहले बल्लेबाजी चुनी. चतरा की टीम 46 ओवर में 295 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. चतरा के बल्लेबाज सत्यम राज ने 74 गेंद में चार छक्के व 15 चौकों की बदौलत 106 रन बनाये. दूसरे बल्लेबाज अर्श अद्योत ने नौ चौकों की मदद से 55 रन बनाये. साहिबगंज के गेंदबाज अमित राज ने तीन, अब्राहम शेख व मो हजरत ने दो-दो विकेट तथा मो. जुनैद व मो कैफ ने 1-1 विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी साहिबगंज टीम ने 37.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी. साहिबगंज के बल्लेबाज ज्ञान दैविक ने आठ चौकाें की मदद से 47 रन व आदित्य ज्ञान ने पांच चौकों की मदद से 27 रन टीम के लिए बनाये. चतरा के गेंदबाज वेंकटेश दुबे ने चार, अंकित कुमार व श्रेयांश ने दो-दो विकेट तथा रविकांत व मेहुल ने एक-एक विकेट लेकर टीम को 95 रनों से जीत दिला दी. चतरा के बल्लेबाज सत्यम राज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच में अंपायर की भूमिका में रमेश कुमार व ओपी गुप्ता तथा स्कोरर की भूमिका सूरज कुमार निभा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version