चौरसिया समाज ने की गरभू बाबा की विशेष पूजा

सिंगारडीह आमगाछी गांव स्थित गरभू बाबा मंदिर में सोमवार को श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर चौरसिया समाज ने पूजा अर्चना की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 7:08 PM
an image

प्रतिनिधि, मोहनपुर. सिंगारडीह आमगाछी गांव स्थित गरभू बाबा मंदिर में सोमवार को श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर चौरसिया समाज ने पूजा अर्चना की. इस दौरान बाबा के पिंड का दूध, दही, शहद, शक्कर, गंगाजल, इत्र आदि से अभिषेक किया गया. साथ ही फल, मिठाई आदि का भोग लगाया गया. इसके बाद आरती कर प्रसाद वितरित किया गया. मंदिर के पुजारी निवास चौरसिया ने बताया कि श्रावणी पूर्णिमा को गरभू बाबा का पूजन कर कपाट बंद कर दिया गया है. मान्यता है कि बाबा गरभू श्रावणी पूर्णिमा के दिन शिवलोक चले जाते हैं. शिव दरबार में द्वार पाल के रूप में शिव की सेवा में प्रस्तुत होते हैं. शिव आज्ञा से पुनः उत्थान एकादशी के दिन भूलोक में लोक कल्याणार्थ के लिए पधारते हैं. इस अवसर पर बालमुकुंद मोदी, प्रमोद कुमार मोदी, उत्तम चौरसिया, गिरधारी मोदी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version