वरीय संवाददाता, देवघर : हैदराबाद से काम कर घर लौट रहे दुमका जिले के एक यात्री को जसीडीह स्टेशन के बाहर झांसे में लेकर कुछ लोगों ने गाड़ी पर बैठाया और उससे 60 हजार रुपये व मोबाइल की ठगी कर ली. इसके बाद उसे देवघर में गाड़ी से उतार दिया. घटना के बाद ठगी का शिकार पीड़ित सरैयाहाट थाना क्षेत्र के ककनी नावाडीह गांव निवासी मिताइल अंसारी शिकायत देने नगर थाना पहुंचा. उसने बताया कि वह हैदराबाद से कमाकर अपने घर आ रहा था. उस क्रम में ट्रेन से वह जसीडीह स्टेशन पर उतरा. स्टेशन से बाहर निकला तो एक युवक उसके करीब आया और पूछा कि कहां जाना है. उसने सरैयाहाट जाने की जानकारी दी, तो उक्त युवक ने कहा कि वह भी वहीं जा रहा है. उसके पास अपनी गाड़ी है. अपनी गाड़ी में ही मिताइल को साथ ले जाने की बात कही. उसके झांसे में आकर मिताइल उसकी गाड़ी पर सवार हो गया. पूर्व से कार पर चालक सहित तीन लोग सवार थे. जसीडीह से देवघर आने के बाद उसने नगर थाना के समीप गाड़ी रोक दी व सामान की जांच कराने की बात कहकर उससे 60 हजार रुपये, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान ले लिया. इसके बाद उसे गाड़ी से उतारकर कुछ ही देर में सामान जांच कराकर लौटने की बात कही. वहीं जांच कराने के नाम वाहन लेकर फरार हो गये. कुछ देर तक जब वह वापस नहीं आया, तब मिताइल को ठगे जाने का एहसास हुआ. इसके बाद वह शिकायत देने थाना पहुंचा. नगर थाने द्वारा मिताइल को साइबर थाना भेज दिया गया, लेकिन साइबर थाने से उसे पुन: नगर थाने में जाकर शिकायत देने की बात कही गयी. —————————– सरैयाहाट ले जाने का झांसा देकर जसीडीह स्टेशन के बाहर गाड़ी में बैठाया – नगर थाना के पास जांच करने ने नाम पर ले लिये रुपये व सामान, हो गया फरार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है