झारखंड : ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर देवघर के एक टीचर से 70 हजार रुपये की ठगी, कार्रवाई की मांग

देवघर की एक महिला टीचर साइबर क्रिमिनल्स के ऑनलाइन जॉब के झांसे में आकर 70 हजार रुपये गवां बैठी. खुद को ठगी का एहसास होने पर पीड़ित टीचर ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2023 10:11 PM
an image

Jharkhand Cyber Crime News: देवघर शहर की एक चर्चित प्राइवेट स्कूल की टीचर ऑनलाइन नौकरी के झांसे में फंसकर 70000 रुपये ठगी की शिकार हो गयी. इस संबंध में साइबर थाने में शिकायत देकर पीड़ित टीचर ने कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि इससे पहले साइबर क्रिमिनल्स ने गूगल में विज्ञापन दिलाने के नाम पर शहर के छह डॉक्टरों से करीब दो लाख रुपये की ठगी की गयी है.

ऐसे आयी साइबर ठग के चंगुल में

पीड़ित टीचर ने बताया कि गूगल पर वह नौकरी की तलाश करते हुए एक वेबसाइट सर्च कर छोड़ दी थी. इसके बाद अज्ञात नंबर से खुद को एक कंपनी का प्रोपराइटर बताते हुए अज्ञात मोबाइल धारक ने उसे कॉल किया. टीचर को उसने वाट्सअप पर इंटरव्यू के लिए कुछ कागजात भी भेजा. 14 जून से टीचर के साथ वह लगातार बातचीत और वाट्सअप मैसेज करता रहा. उस दौरान टीचर से ऑनलाइन फॉर्म भी भरवाया गया. कागजात जांच के बाद एक लिंक भेजते हुए उसे कहा गया कि सीधे एमडी से उसकी इंटरव्यू होगी.

टीचर से 70 हजार रुपये की ठगी

साइबर क्रिमिनल्स ने इंटरव्यू के नाम पर पीड़ित टीचर को एक लिंक देकर उसे ऑनलाइन प्रोसेस करने कहा गया. इस तरह टीचर का डिटेल्स लेने के बाद आरोपियों ने झांसे में लेकर 10 बार में उसके एकाउंट से 70000 रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर लिया. कुछ पैसे उससे अग्रिम लिये गये पैसे वापस करने की बात बताकर टैक्स के रूप में देने को कहा गया था.

Also Read: Google में विज्ञापन दिलाने के नाम पर देवघर के 6 डॉक्टरों से ठगी, साइबर थाने में केस दर्ज

पीड़ित टीचर ने कार्रवाई की मांग की

जब पीड़ित टीचर के एकाउंट से 70 हजार रुपये निकाल लिये गये, तब उसे ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद पीड़ित टीचर अपने एक परिचित के साथ शिकायत लेकर मंगलवार शाम में साइबर थाना पहुंची. यहां उन्होंने साइबर ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही साइबर थाना की पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है.

Exit mobile version