नौकरी दिलाने के नाम पर नेपाल के दो युवकों से 40 हजार रुपये की ठगी
कंप्यूटर पर काम करने की बात कहकर इनलोगों को 10 से 15 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन देने की बात कहकर देवघर बुलाया गया. इन दोनों से 20-20 हजार रुपये नौकरी लगाने के नाम पर ले लिया.
वरीय संवाददाता, देवघर नेपाल के दो युवकों को देवघर में नौकरी लगाने के नाम पर 40 हजार रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में रविवार को नेपाल के कलाया निवासी मनीष धुंगाना व वीरगंज निवासी आजाद अंसारी शिकायत देने नगर थाना पहुंचे. इनलोगों ने बताया कि आधार कार्ड बनाने के लिए कंप्यूटर पर काम करने की बात कहकर इनलोगों को 10 से 15 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन देने की बात कहकर देवघर बुलाया गया. इन दोनों से 20-20 हजार रुपये नौकरी लगाने के नाम पर ले लिया. यहां एक मई को आया, तो देवघर स्टेशन के समीप के मुहल्ला स्थित एक गली में कंपनी के ऑफिस ले जाया गया. वहां कंप्यूटर पर काम कराने के बजाय कंपनी के कुछ प्रोडक्ट्स कमीशन पर बिक्री कराने की बात कही गयी. दो-तीन दिनों तक काम करने के बाद उनलोगों को समझ में नहीं आया. इसके बाद दोनों ने अपने-अपने पैसे वापस मांगे, जो वापस करने से कंपनी वालों ने इनकार कर दिया. इसके बाद वे लोग शिकायत देने नगर थाना पहुंचे. नगर थाने की पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए दोनों ने अपने-अपने पैसे वापस कराने का आग्रह किया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है