मधुपुर . प्रखंड क्षेत्र के भेड़वा व पसिया पंचायत भवन में गुरुवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख पद्मनी देवी, बीडीओ संजय कुमार, मुखिया मुंद्रिका देवी व अजमेरी खातून ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये थे. मौके पर बीडीओ संजय कुमार ने कहा कि शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. कहा कि लोग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें, इस उदेश्य से पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में अबुआ आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, आधार सुधार समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए दर्जनों आवेदन ग्रामीणों ने जमा किये. इसके अलावा जेएसएलपीएस के सौजन्य से परिचय पत्र व सम्मान पत्र का वितरण किया गया. इस अवसर पर जेएसएलपीएस के द्वारा पसिया पंचायत में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को तीन लाख भेड़वा पंचायत में नौ लाख का चेक दिया गया. मौके पर सीआई निरंजन रजक, राहुल सिंह, कुमार गौतम, सुभाष कुमार, पर्यवेक्षिका रीना कुमारी, सालोंती हेम्ब्रम, पंकज कुमार, प्रणय कुमार, विशाल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है