26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर एयरपोर्ट में छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी व कैप्टन आशुतोष शेखर लैंड करायेंगे पहली कॉमर्शियल फ्लाइट

देवघर एयरपोर्ट आज एक विशेष चैप्टर जोड़ने जा रहा है. आज पहली कॉमर्शियल फ्लाइट लैंड करने वाली है. इसमें 12 सांसद सहित 40 विशेष अतिथि आ रहे हैं. आज की फ्लाइट इसलिए भी महत्वपूर्ण हो रही है क्योंकि इसे छपरा के सांसद और पेशेवर पायलट राजीव प्रताप रूडी अपने को-पायलट आशुतोष शेखर के साथ लेकर आ रहे हैं.

Deoghar Airport News: दिन के 2.45 बजे देवघर एयरपोर्ट अपने साथ एक विशेष चैप्टर जोड़ने जा रहा है. आज पहली कॉमर्शियल फ्लाइट लैंड करने वाली है. इसमें 12 सांसद सहित 40 विशेष अतिथि आ रहे हैं. इसके साथ ही आज की फ्लाइट इसलिए भी महत्वपूर्ण हो रही है क्योंकि इसे छपरा के सांसद और पेशेवर पायलट राजीव प्रताप रूडी अपने को-पायलट आशुतोष शेखर के साथ लेकर आ रहे हैं. इस पहली कॉमर्शियल इंडिगो के अधिकारियों की टीम कोलकाता से देवघर एयरपोर्ट पहुंच चुकी है. फ्लाइट के लैंड करते ही वाटर कैनन से सैल्यूट किया जायेगा.

ये होंगे विशेष अतिथि

12 सांसदों में डॉ निशिकांत दुबे, राजीव प्रताप रूडी, मनोज तिवारी, दिनेश लाल निरहुआ, रवि किशन, सांसद अनुराग शर्मा, प्रवेश वर्मा, कमलेश पासवान, सुनील सिंह, रविंद्र कुशवाहा व सुब्रत पाठक शामिल हैं. अन्य विशेष अतिथियों में अभिनेता शेखर सुमन, भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, गायक रितेश पांडे व दीपक ठाकुर हैं. फ्लाइट के पायलट छपरा के सांसद राजीव प्रताप रुढ़ी व कैप्टन आशुतोष शेखर हैं.

कोलकाता का मशहूर बैंड व ढोल, नगाड़ा और मांदर से होगा स्वागत

देवघर एयरपोर्ट बनने के बाद गोड्डा सांसद पहली बार दिल्ली से फ्लाइट से आ रहे हैं. एयरपोर्ट के बाहर गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे समेत सांसद राजीव प्रताप रूडी, भोजपुरी के तीन बड़े स्टार सांसद मनोज तिवारी, दिनेश लाल निरहुआ, रवि किशन, बिहार के मंत्री शहनवाज हुसैन समेत बैद्यनाथ आयुर्वेद के मालिक और सांसद अनुराग शर्मा, दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा, यूपी के सांसद कमलेश पासवान और सुब्रत पाठक का स्वागत राजशाही अंदाज में किया जाएगा. फूलों की वर्षा के बाद सभी सांसदों के स्वागत में कोलकाता में मशहूर महबूब बैंड समेत स्थानीय बैंड, ढोल, नगाड़ा और मांदर गूंजेगा. मुंगेर से छह घोड़े मंगवाये जा रह हैं. मांदर की थाप पर आदिवासी नृत्य के साथ सभी सांसदों को एयरपोर्ट से देवघर बाजार तक लाया जाएगा‍.

रोड शो को होगा आयोजन

अतिथियों का एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर इनर व्हील व रोटरी क्लब की महिलाएं तिलक लगाकर स्वागत करेंगी. देवघर एयरपोर्ट से लेकर डाबरग्राम तक राजशाही अंदाज में रोड शो होगाा.

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने की पूरी संभावना

छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि देवघर एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भविष्य में बन सकता है, इसकी पूरी संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें