छत्तीसगढ़ के विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बनायी रणनीति

पालोजोरी में दुमका लोकसभा क्षेत्र के भाजपी प्रत्याशी सीता सोरेन की जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ के विधायक ने रणनीति बनायी और जीत का मंत्र दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 8:25 PM

पालोजोरी . दुमका लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन की जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने बैठक की. जिला अध्यक्ष सचिन रवानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बसहा मंडल के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ रणनीति बनायी. बैठक में सारठ विधानसभा प्रवासी प्रभारी छत्तीसगढ़ दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर भी शामिल हुए और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश कार्यकर्ताओं को दिये. ताकि दुमका लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी सीता सोरेन को प्रचंड मतों से विजयी बनाया जा सके. उन्होने कहा कि विकसित भारत-संकल्पित भारत के लिए भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाना जरूरी है. इसके लिए सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं को भाजपा सरकार के कार्यों को बतायें और उन्हें मतदान के दिन सबसे पहले बूथों में जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें. मौके पर सारठ विधानसभा क्षेत्र प्रभारी विपिन देव, संयोजक रवींद्र नाथ तिवारी, छत्तीसगढ़ दुर्ग के महेंद्र चोपड़ा, मोनू चौधरी, राहुल देवांगन, मंडल अध्यक्ष त्रिवेणी मंडल, धनंजय चौधरी, रोहित राय, लूटन प्रसाद मंडल, तपन तिवारी, भैरो मंडल, विपिन कुमार, रंजित कुमार राय, राजीव रंजन सिंह, अशोक कुमार सिंह, मिथलेश कुमार, भागीरथ राय, मनोरमा कुमारी, जगदीशा देवी, जगदंबा देवी, रूपवती देवी, सुमित्रा देवी, पद्मा देवी, बसंती कुमारी, सुशीला देवी, सरिता देवी, कुंती देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version