15 लाख की ठगी मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने देवघर के तीन गांवों में छापेमारी कर 2 को किया गिरफ्तार, मोबाइल जब्त

छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपुर जिलांतर्गत रामपुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को झांसे में लेकर उसके खाते से 15 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली गयी थी. कांड के अनुसंधान के क्रम में जिस मोबाइल से ठगी की गयी थी. उस मोबाइल का लोकेशन झारखंड राज्य के देवघर जिले में मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2023 9:17 PM
an image

पंद्रह लाख रुपये की ठगी मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य की चार सदस्यीय पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए बीते दो दिनों से देवघर में कैंप कर रही थी. इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने कुंडा व पाथरौल थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर दो आरोपियों सुमन कुमार मेहरा व जितेंद्र कुमार दास को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है. बाद में छत्तीसगढ़ पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर आरोपियों को साथ लेकर लौट गयी. पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपुर जिलांतर्गत रामपुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को झांसे में लेकर उसके खाते से 15 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली गयी थी. कांड के अनुसंधान के क्रम में जिस मोबाइल से ठगी की गयी थी. उस मोबाइल का लोकेशन झारखंड राज्य के देवघर जिले में मिला.

नाटकीय अंदाज में छत्तीसगढ़ पुलिस ने इन गांवों में की छापेमारी

छत्तीसगढ़ पुलिस मामले की छानबीन के क्रम में देवघर पहुंची. यहां पहुंचने के बाद स्थानीय पुलिस की मदद से बड़े ही नाटकीय अंदाज में कुंडा व पालोजोरी थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांव में छापेमारी कर दो ठगों व उनके पास से कांड में प्रयुक्त एक मोबाइल भी जब्त किया है. गिरफ्तारी के पश्चात पुलिस ने उन दोनों को कुंडा थाना लाकर पूछताछ की. पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ पुलिस ने पहले कांड के आरोपी कोरियासा-बसमत्ता गांव निवासी जितेंद्र कुमार दास को गिरफ्तार कर पूछताछ की.

  • कुंडा व पाथरोल थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांव में की थी छापेमारी

  • छत्तीसगढ़ पुलिस को शेष अन्य आरोपियों की तलाश

  • कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड के बाद दोनों को साथ ले गयी छत्तीसगढ़

12 संदिग्ध युवकों की तलाश में आई थी छत्तीसगढ़ पुलिस

पूछताछ के उपरांत उसकी निशानदेही पर विभिन्न इलाके में छापेमारी की गयी. जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ पुलिस को उक्त मामले में 12 संदिग्ध युवकों की तलाश थी. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने इस मामले में थाना क्षेत्र के कोडाडीह, चांदडीह, दासडीह, खिजुरिया, कोरियासी आदि गांवों में छापेमारी कर चुकी है. जितेंद्र की गिरफ्तारी के पश्चात पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पाथरोल थाना क्षेत्र के सरैहता गांव निवासी सुमन कुमार मेहरा को भी गिरफ्तार किया.

Also Read: देवघर : बिजनेसमैन से 6.50 लाख की साइबर ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार, दादर नगर हवेली पुलिस ने की कार्रवाई

शेष आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही पुलिस

उन दोनों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल भी बरामद किया है. हालांकि, मामले में शेष आरोपियों की तलाश अब भी जारी है. इधर, इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे एसआई ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अनुसंधान के दौरान आरोपियों से पूछताछ के दौरान एक दर्जन युवकों के नाम एक मामले में सामने आया है, जिसमें सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है.

Also Read: Cyber Crime: साइबर अपराधियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ और देवघर पुलिस ने की संयुक्त छापेमारी, सात आरोपी गिरफ्तार

Exit mobile version