सिस्टम में लग गया है जंग, जल्द जंग छुड़वा देंगे: विधायक

विधायक के समक्ष योजनाओं को लेकर मुखिया व पंसस के बीच हुई कहासुनी

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 10:37 PM

प्रतिनिधि, पालोजोरी

प्रखंड सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख उषा किरण मरांडी ने की. इस अवसर पर बीडीओ अमीर हमजा उपस्थित रहे. वहीं, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह भी पहुंचे. बैठक की कार्रवाई शुरू करने से पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कई पंसस ने विधायक के समक्ष प्रखंड समन्वयक मोहित कुमार व मुकेश गांधी पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. सदस्यों ने इन दोनों कर्मियों को यहां से हटाने की मांग विधायक के समक्ष रखी. पंचायत समिति सदस्यों की बाताें को सुनने के बाद विधायक ने अधिकारियाें व कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपने कार्यशैली में सुधार लाये.उन्होंने कहा कि इस सरकार में जनता को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इसका सभी विशेष ध्यान रखेंगे. वहीं विधायक सिंह ने कहा कि कहा कि पंसस के पास बहुत पावर है, जरूरत है उसका उपयोग करने की. वहीं, पंसस व मुखिया के बीच योजनाओं को लेकर एक-दूसरे के बीच कहा-सुनी हो गयी. मुखिया का कहना था कि पंचायत समिति सदस्य बिना ग्रामसभा का कार्य करवाया गया है. जबकि पंचायत समिति सदस्यों का आरोप था कि मुखिया योजनाओं में मनमानी करते हैं. मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों के बीच कोऑर्डिनेशन का अभाव देखकर विधायक ने कहा कि पंचायतों में विकास की गति को बनाए रखने के लिए मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों के बीच समन्वय जरूरी है. इसके लिए 28 जनवरी को मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों की संयुक्त बैठक पालोजोरी प्रखंड मुख्यालय में रखी गयी गयी. इसके अगले दिन पंचायत समिति की मासिक बैठक करने का निर्णय लिया गया.

पदाधिकारी अपनी भाषा शैली में लायें सुधार : विधायक

वहीं, जीवनाबांध पंचायत के पंसस उत्तम कुमार राय ने विधायक के समक्ष बेदगांवा नावाडीह में आगजनी की घटना की जानकारी देते हुए कहा कि बीडीओ निरीक्षण करने पहुंचे पर अबतक पीड़ित परिवार को कोई मुआवजा नहीं मिला. इसपर बीडीओ ने थोड़े कड़क भाषा का प्रयोग करते हुए पंचायत समिति सदस्य को जानकारी दी, मामला सीओ के अंतर्गत आता है. इसपर विधायक ने बीडीओ को टोकते हुए कहा कि आप अपने भाषा में सुधार लाएं.

मौके पर ये थे मौजूद :

प्रमुख उषा किरण मरांडी, जिला उद्यान पदाधिकारी सह प्रभारी कृषि पदाधिकारी यश राज, उपप्रमुख पायल साधु, बीडीओ अमीर हमजा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह, टीभीओ डॉ ब्रजेश कुमार, बीईईओ कैलाश मरांडी, प्रभारी बीपीआरओ सुभाष राय, बीपीओ हेलेना हेंब्रम, सद्दाम हुसैन, प्रभारी बीएओ रोशनी ऋतु मुर्मू, भीएलडब्लू, त्रिपुरी कुमार, बीटीएम धर्मेंद्र कुमार, मोहित कुमार, बीपीएम संजय कुमार, पंसस उत्तम कुमार राय, सगिर अंसारी, सुनैना भारती, संतोष कुमार, मुस्तफ़ा अंसारी, जितेंद्र महतो, बबलू कुमार, नरेश बास्की सहित , मुखिया अंशुक साधु, कुमार राजीव रंजन सहित अन्य लोग मौजूद थे.

————–

पंचायत समिति की मासिक बैठक में पहुंचे विधायक चुन्ना सिंह

सरकारी कर्मियों को कार्य संस्कृति में सुधार लाने का दिया निर्देश विधायक के समक्ष योजनाओं को लेकर मुखिया व पंसस के बीच हुई कहासुनी

विधायक ने पंचायत समिति सदस्य व मुखिया के बीच समन्वय के लिए 28 जनवरी को संयुक्त बैठक का लिया निर्णय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version