मुख्यमंत्री आज गोड्डा-देवघर में, कल 250 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उदघाटन-शिलान्यास

गुरुवार को बारिश के दौरान भी प्रशासनिक टीम खिजुरिया में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी में लगी रही. इस दौरान झामुमो की टीम भी कार्यक्रम स्थल का जायजा ली.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2023 5:30 AM

देवघर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को देवघर आयेंगे. गोड्डा से सीएम हेलीकॉप्टर से 3:40 में देवघर एयरपोर्ट पर उतरेंगे तथा सीधे देवघर सर्किट हाउस जायेंगे. इसके बाद शाम चार बजे से नंदन पहाड़ के शिल्पग्राम में झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहीं रात्रि में सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे. इसके बाद नौ दिसंबर को दोपहर एक बजे खिजुरिया स्थित चांदडीह मैदान में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल होंगे.


करीब 250 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे

इस दौरान करीब 250 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे व करीब 50 करोड़ रुपये से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना सहित कई योजनाओं के लाभुकों को लाभान्वित किया जायेगा. साथ ही सीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दोपहर 3.05 बजे सीएम हेलीकॉप्टर से रांची रवाना हो जायेंगे. नौ नवंबर की सुबह सीएम बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी कर सकते हैं. गुरुवार को बारिश के दौरान भी प्रशासनिक टीम खिजुरिया में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी में लगी रही. इस दौरान झामुमो की टीम भी कार्यक्रम स्थल का जायजा ली.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने 348 करोड़ की दी सौगात, बोले-आठ लाख गरीबों के आशियाने का सपना पूरा करेगी अबुआ सरकार

Next Article

Exit mobile version