देवघर और गोड्डा के पार्टी पदाधिकारियों से मुख्यमंत्री ने किया संवाद, 2024 के चुनाव में जुट जाने का किया आहवान
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके पास लोगों को बताने के लिए इतना कुछ है कि सीना चौड़ा करके लोगों के बीच जाइये. उन लोगों ने 20 सालों में छह लाख को ही पेंशन दिया, हमने 23 लाख लोगों को पेंशन दिया. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2024 का चुनाव बिल्कुल अलग होगा. इसकी तैयारी भी अलग तरीके से करनी होगी.
देवघर : 20 सालों तक विपक्षियों का राज था. 2019 में हमने थोड़ी तैयारी के साथ चुनाव लड़ा तो झारखंड में हमारी सरकार बनी. लेकिन 2024 का चुनाव राजनीतिक परीक्षा का वर्ष होगा. लड़ाई लंबी है, लक्ष्य को पाना आसान नहीं है.क्योंकि इस बार विपक्षी दोगुनी ताकत के साथ लड़ेंगे. इसलिए एक-एक कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर जायें. उक्त आहवान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में देवघर और गोड्डा जिले के पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से किया. पूरे संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के निशाने पर भाजपा और केंद्र की सरकार रही. उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को नहीं पता है कि उनके साथ क्या हो रहा है. इसलिए झामुमो के कार्यकर्ता गांव के लोगों को सुरक्षित करें, उन तक राज्य सरकार की उपलब्धियों को पहुंचायें. गांव में ऐसी किलेबंदी करें कि विपक्षियों को बैठने का जगह नहीं मिले. मुख्यमंत्री ने पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि भले ही विपक्षी तीन राज जीते हों, लेकिन झारखंड नहीं जीतने देंगे. उन्होंने कहा कि तीन राज्य में जीत के बाद उनका 10 लीटर खून बढ़ गया है. लेकिन चिंता नहीं है. कुछ नेता अभी से अपने बड़े-बड़े नेताओं के लिए मैदान तैयार कर रहे हैं, परवाह नहीं है, हम अपने लक्ष्य को नहीं भूलें.
वे गांव के धनाढ्य लोगों के पास जाते हैं, आप गरीबों के पास जाइये
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि विपक्षी गांव के धनाढ्य लोगों और वोट के ठेकेदारों के पास जाते हैं. लेकिन आप उन गरीबों तक जाइये, उन्हें 20 साल बनाम दो साल में हेमंत सरकार ने उनके लिए क्या किया बताइये. गांव के लोगों को सुरक्षित करें और उनकी आवाज बनें. गांव में ऐसी तैयारी करें कि विपक्षी कहीं टिक नहीं पाये. विपक्षी कुछ नहीं करते हैं, सत्ता में भी यहां नहीं हैं तो भी छल-प्रपंच करके लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. आपके पास तो सरकार की इतनी उपलब्धियां हैं, आप समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचिये और बताइये.
2024 का चुनाव बिल्कुल अलग होगा
मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2024 का चुनाव बिल्कुल अलग होगा. इसकी तैयारी भी अलग तरीके से करनी होगी. क्योंकि विपक्ष पूरी ताकत से इस बार चुनाव लड़ेगा. जाति,धर्म, अगड़ा-पिछड़ा, मंदिर-मस्जिद के नाम पर लोगों में भ्रम पैदा कर रहे हैं. आने वाले चुनाव में सामने ताकतवरों की लंबी जमात होगी. एक तरफ लंबी चौड़ी फौज और दूसरी तरफ अकेला हेमंत सोरेन. इसलिए गांव में गतिविधि बढ़ायें. लाख ताकतवर आ जाये, भले वो तीन राज्य जीता हो लेकिन झारखंड जीतने नहीं देंगे.
20 साल तक आदिवासियों को क्या दिया
उन्होंने कहा कि, एक नेता घूम-घूम कर प्रचार कर रहे हैं कि हमने आदिवासी, पहाड़ियां और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया. लेकिन 20 सालों तक उन्होंने क्या किया, हमारा काम इन्हें नहीं दिखेगा क्योंकि वो पूंजीपतियों और बड़े-बड़े व्यापारियों के लिए काम करते हैं और हम किसान, मजदूर, आदिवासी, दबे-कुचले, पिछड़ों के लिए काम करते हैं. हम काम कर रहे हैं तो हमारे पीछे एजेंसियों को लगाकर परेशान कर रहे हैं.
कार्यकर्ताओं के सामने रखें उपलब्धियां
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके पास लोगों को बताने के लिए इतना कुछ है कि सीना चौड़ा करके लोगों के बीच जाइये. उन लोगों ने 20 सालों में छह लाख को ही पेंशन दिया, हमने 23 लाख लोगों को पेंशन दिया, जब डबल इंजन की सरकार थी तो 10 लाख लोगों को केसीसी कार्ड मिला था, दो साल में हमारी सरकार ने 20 लाख केसीसी कार्ड दिया. राशन कार्ड 20 सालों में मात्र 55-56 लाख दिया और हमने तीन साल में 20 लाख राशन कार्ड दिया. किशोरी समृद्धि योजना से 8 लाख बच्चियों को जोड़ा. इसके अलावा भी कई उपलब्धियां हैं. जिसे लेकर आप गांव गांव में बतायें. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि समाज और गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें और उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद करें. संवाद कार्यक्रम को झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय, पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता, पूर्व सांसद हेमलाल मुर्मू ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन झामुमो देवघर जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने किया. वहीं कार्यक्रम में उपरोक्त नेताओं के अलावा मंत्री हफीजुल हसन,राजमहल सांसद विजय हांसदा, नरसिंह मुर्मू, पिंटू तिवारी, जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, परिमल सिंह, सुरेश साह, राहुल चंद्रवंशी, सरोज सिंह, सूरज मिश्रा, नुनू सिंह, ओंकार बरनवाल सहित देवघर और गोड्डा जिले के पार्टी पदाधिकारी व प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे.
Also Read: झारखंड : गंगोत्री से देवघर तक साइकिल यात्रा करने वाले पहले भारतीय बनेंगे 12 साल के सुतत्व रिजु