देवघर. मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति प्रतियोगिता परीक्षा (सीएमएमएसएस) 2024-25 का आयोजन जून में होगा. देवघर के 21748 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए देवघर के विभिन्न प्रखंडों में बनाये गये 59 परीक्षा केंद्रों की संभावित सूची झारखंड अधिविद्य परिषद को भेजा गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार देवघर प्रखंड में 3520 परीक्षार्थियों के लिए 10 परीक्षा केंद्र, देवीपुर में 1820 परीक्षार्थियों के लिए पांच परीक्षा केंद्र, करौं प्रखंड में 1410 परीक्षार्थियों के लिए तीन परीक्षा केंद्र, मधुपुर में 2370 परीक्षार्थियों के लिए छह परीक्षा केंद्र, मारगोमुंडा में 1621 परीक्षार्थियों के लिए पांच परीक्षा केंद्र, मोहनपुर में 2950 परीक्षार्थियों के लिए छह परीक्षा केंद्र, पालोजोरी में 3080 परीक्षार्थियों के लिए सात परीक्षा केंद्र, सारठ में 2550 परीक्षार्थियों के लिए सात परीक्षा केंद्र, सारवां में 1770 परीक्षार्थियों के लिए छह परीक्षा केंद्र एवं सोनारायठाढ़ी में 1323 परीक्षार्थियों के लिए चार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है