देवघर : ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का शुभारंभ करने के बाद भी देवघर में यह अबतक चालू नहीं हो सकी है. इस योजना के तहत गांवों में रह रहे सीनियर सीटीजन, छात्र स्वतंत्रता सेनानी आदि को प्रखंड से जिला मुख्यालय तक फ्री में बस सेवा उपलब्ध कराना और गांवों को शहर से जोड़ना है. इसमें वाहन मालिकों को डीजल पर अनुदान, नि:शुल्क परमिट एवं नि: शुल्क रोड टैक्स आदि की सुविधा दी जा रही थी, इसके बावजूद जिले के बस ऑनर्स रुचि नहीं दिखा रहे हैं. बस संचालन के लिए जिला परिवहन विभाग में अबतक तीन बार बस ऑनर्स एसोसिएशन के साथ बैठकें भी की गयीं. विभाग ने सभी को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया, इसके बाद भी जिले में योजना का खस्ताहाल है. विभाग में इसके लिए आवेदन नहीं मिल रहे हैं. वहीं, मोहनपुर प्रखंड से तीन व्यवसायियों के साथ बैठक कर योजना में शामिल होने के लिए राजी भी किया और आवेदन भी लिये गये. लेकिन विभाग से मिल रही जानकारी के अनुसार, लोन को लेकर बैंक में मामला फंसा हुआ है. योजना को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी लगातार बैंक से भी संपर्क किए हुए है.
ऐसा नहीं है कि लोग योजना के लिए रुचि नहीं ले रहे हैं, इसके लिए कई बस ऑनर्स ने आवेदन किया है. जबतक इस योजना के लिए विभाग में वाहन का निबंधन नहीं हो जाता, इसका डाटा बता पाना संभव नहीं है.
शैलेंद्र कुमार रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी,देवघर
Also Read: देवघर एसडीओ व उप निर्वाचन पदाधिकारी को आज राज्यपाल करेंगे पुरस्कृत