24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : प्रमुख ने बीडीओ की कार्यशैली पर उठाया सवाल, बैठक का किया बहिष्कार

बैठक से पहले प्रमुख पूनम देवी ने बीडीओ के कक्ष में कंबल वितरण में अनियमितता का मामला उठाया. प्रमुख ने कहा कि कंबल पंचायत मुख्यालय में रखने के बजाय मुखिया के घर में रखा जाता हैं. कहा कि कंबल जरूरतमंद लाभुकों के बजाय जैसे तैसे वितरण किया जाता हैं.

देवघर : सोनारायठाढ़ी बीडीओ कुंदन भगत ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड व पंचायत कर्मियों के साथ बैठक की, जिसमें प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों में चल रहे विकास योजना जैसे पीएम आवास, मनरेगा के तहत लंबित सिंचाई कूप, डोभा, टीसीबी, योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया , साथ ही प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायत के पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों को निर्देश दिया कि अबुआ आवास योजना का लाभ सर्वप्रथम ऐसे लाभुकों को दिये जाये, जिनके पास घर नहीं है. वहीं अधिक से अधिक मनरेगा योजना में लोगों को रोजगार देने का निर्देश दिया, जल्द सभी पंचायतों में कंबल वितरण करने का निर्देश भी दिया.


ये सभी थे मौजूद

मौके पर देवघर जिले के बीडब्ल्यूओ विपिन कुमार सिंह, प्रखंड समन्वयक अभिषेक आनंद, बीपीओ अमित कुमार भगत समेत सभी पंचायत के पंचायत सचिव व रोजगार सेवक मौजूद थे. वहीं बैठक से पहले प्रमुख पूनम देवी ने बीडीओ के कक्ष में कंबल वितरण में अनियमितता का मामला उठाया. प्रमुख ने कहा कि कंबल पंचायत मुख्यालय में रखने के बजाय मुखिया के घर में रखा जाता हैं. कहा कि कंबल जरूरतमंद लाभुकों के बजाय जैसे तैसे वितरण किया जाता हैं. इस दौरान बीडीओ और प्रमुख में बहस भी हुई. वहीं प्रमुक ने अबुआ आवास योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कमेटी बनाने पर जोर दिया. बीडीओ की कार्यशेली पर सवाल उठाते हुए नाराज प्रखंड प्रमुख पूनम देवी बैठक में शामिल नहीं हुई,

Also Read: देवघर : सारठ थाना क्षेत्र के सुखजोरा गांव में छापेमारी के दौरान हुआ था पुलिस पर हमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें