Deoghar News: ट्रैक्टर से गिरा बच्चा, इलाज के दौरान मौत
दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरडीहा गांव के पास ट्रैक्टर से गिरकर एक आठ वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर तक इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गयी.
वरीय संवाददाता, देवघर : दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरडीहा गांव के पास ट्रैक्टर से गिरकर एक आठ वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर तक इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गयी. इसके बाद डॉक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस मृतक के शव का पंचनामा करने पहुंची, तो परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए एक लिखित आवेदन दिया और बच्चे का शव को लेकर वे लोग निकल गये. सदर अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम जितेंद्र कुमार दास है. मृतक बच्चे के पिता चिमड़ दास ने बताया कि वह पत्नी के साथ गांव से बाहर गया था. परिजनों ने सूचित किया कि जितेंद्र चलती ट्रैक्टर में लटका हुआ था. उसी क्रम में उसका हाथ छूट गया और नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों ने किशोर को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. हाइलाट्स -दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के डुमरडीहा गांव के पास की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है