देवघर : अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जहां एक तरफ उत्सव का माहौल देखा गया, वहीं इस शुभ दिन पर 50 घरों में किलकारियां गूंजी. अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं ने लेबर पेन के बाद इसी दिन प्रसव कराने का आग्रह किया. 22 जनवरी को अयाेध्या के रामलला आगमन के साथ जिले में रविवार की रात 12 बजे के बाद से सोमवार की रात करीब नौ बजे तक अलग-अलग अस्पतालों में 50 महिलाओं को संतान प्राप्ति हुई. इनमें 32 माताओं को पुत्र और 18 को पुत्री हुई है. अधिकतर माताओं व उनके परिनजों ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि, इस पावन दिन पर अपनी संतान का राम और सीता से जुड़े नाम रखेंगे. अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की रात 12 बजे के बाद से लेकर सोमवार की रात 09 बजे तक सरकारी अस्पतालों में 41 बच्चों का जन्म हुआ है, जिनमें 26 लड़के और 15 लड़कियां है. निजी अस्पताल में जन्म लेने वाले नौ बच्चों में छह लड़के और तीन लड़कियां शामिल हैं.
अस्पताल का नाम पुत्र पुत्री
सदर अस्पताल 12 06
सारठ 01 01
सारवां 04 01
जसीडीह 01 00
मोहनपुर 03 03
मधुपुर 05 04
डॉ रीता ठाकुर 01 00
डॉ मंजू बैंकर 01 00
डॉ रोजा मिंज 01 01
डाॅ के पल्लवी 01 00
डॉ नेहा प्रिया 02 02
Also Read: देवघर : सांसद डॉ निशिकांत ने 25 मंदिरों में श्री राम ज्योति, जगह-जगह उत्साह में हुए शामिल