पोषाक वितरण नहीं करने वाले स्कूलों के शिक्षकों से बीइइओ ने किया शो-कॉज

देवघर के पालोजोरी क्षेत्र के कई स्कूलों में ड्रेस की आपूर्ति के बावजूद तीन स्कूलों में बच्चों के बीच ड्रेस का वितरण नहीं होने का मामले ने तूल पकड़ लिया है. बीइइओ ने इस मामले में शो-कॉज किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:39 PM

पालोजोरी . प्रखंड के स्कूलों में विभाग द्वारा ड्रेस की आपूर्ति के बावजूद भी तीन स्कूलों में बच्चों के बीच ड्रेस का वितरण नहीं हो पाया है. इस संबंध में बीइइओ ने अपने कार्यालय आदेश द्वारा मध्य विद्यालय कन्या पालोजोरी, मध्य विद्यालय पालोजोेरी आदर्श व उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरवा के संयोजक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक, सभी शिक्षक, सहायक अध्यापक, संबंधित संकुल के साधन सेवी से ड्रेस वितरण नहीं करने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है. बीइइओ ने जिक्र किया है कि उनके संज्ञान में यह बात आयी है कि विभिन्न स्त्रोतो से प्राप्त स्कूल ड्रेस स्कूलों में ही रखा हुए है और इसका वितरण बच्चों के बीच नहीं हुआ है, जबकि ड्रेस मिलने के साथ ही इसका वितरण कर दिया जाना चाहिए था. यह भी जिक्र है कि देवघर डीसी के द्वारा 14 मई को प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में निरीक्षण के क्रम में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जमुआ में कोई भी बच्चा ड्रेस में नहीं मिला था. इसको लेकर डीसी ने कड़ी नाराजगी जतायी थी, साथ ही संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई हेतु निर्देश दिया था. इसलिए इन स्कूलों में विशेष कमेटी का गठन कर दो दिनों के अंदर बच्चों के बीच पोषाक का वितरण कर दिया जाये, साथ ही कहा है कि तय समय सीमा में ड्रेस का वितरण नहीं होने पर इन सभी का वेतन मानदेय स्थगित रहेगा. *विभाग द्वारा ड्रेस आपूर्ति के बाद भी प्रखंड के तीन स्कूलों में बच्चों को नहीं मिला है ड्रेस *दो दिनों के अंदर ड्रेस का वितरण कर रिपोर्ट जमा करने का दिया निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version