चितरा कोलियरी में धूमधाम से हुई विद्या की देवी की आराधना

चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र में विद्या की देवी माता सरस्वती धूमधाम से पूजा-अर्चना की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 7:54 PM

चितरा. कोलियरी प्रक्षेत्र में विद्या की देवी माता सरस्वती धूमधाम से पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर जमनीटांड़ स्थित आर्या पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. मौके पर बच्चों ने, सबसे प्यारा नाम जय सिया राम…मथुरा लेंगे ललकार के…अवध में श्री राम आए हैं… यह प्रयागराज है…भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया. साथ ही साथ ही छात्र-छात्राओं ने फिल्मी, नागपुरी, खोरठा आदि गीतों पर भी नृत्य कर सभी को भाव विभोर कर दिया. इस अवसर पर सारस्वत राज, खुशी हेंब्रम, अर्पिता कुमारी, आरती टुडू, ज्योतिका, मनीष कुमार, शिवम आदि छात्रों की प्रस्तुति को अभिभावक व दर्शकों ने सराहा. वहीं, वृद्धा आश्रम, प्राचीन शिक्षा व्यवस्था पर आधारित गुरुकुल की शिक्षा की बेहतर प्रस्तुति की. साथ ही बच्चों को मोबाइल के दुष्प्रभाव से अवगत कराया. वहीं, राजकीय कृत मध्य विद्यालय चितरा व इंडियन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत दी. मौके पर विद्यालय के संयोजक संजय सिंह, प्रबंध निदेशक राकेश कुमार सिंह, प्राचार्य सुनील कुमार दांगी, शिक्षक, पुष्पा देवी, अमित कुमार मंडल, मुकेश कुमार सेन, दिनेश दास, शंभू दास, युगल किशोर वर्मा, खुशी कुमारी आदि मौजूद थे. ————— छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दी प्रस्तुति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version