इस्लामिक क्विज व डिबेट प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
चांदमारी के मस्जिद परिसर में मकतब व मदरसा के बच्चों के बीच एक दिवसीय शिक्षा, तरबियती, दिनी, बेदारी इसलाह क्विज कार्यक्रम आयोजित
मधुपुर. शहर के चांदमारी स्थित मस्जिद परिसर में मकतब व मदरसा के बच्चों के बीच एक दिवसीय शिक्षा, तरबियती, दिनी, बेदारी इसलाह क्विज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष मो. शोएब, मो. इकबाल व सचिव मो. शाहिद की देखरेख में आयोजन किया गया. मदरसा में अध्ययन कर रहे बच्चों ने इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया. क्विज प्रतियोगिता में कुरान ए पाक की तिलावत और हदीस एवं इस्लाम धर्म से संबंधित सवाल पूछे गये, जिसमें मदरसा क्यूबा के बच्चों को ग्रुप में बांटा गया. प्रतियोगिता में प्रथम मलिहा शोएब, दूसरे स्थान जास्मिन फारूकी व तीसरे स्थान पर साकिबुल हसन रहे. जबकि नज्म और नात में उम्मे हबीबा ग्रुप ने प्रथम पुरस्कार तंजील अहमद, द्वितीय स्थान मलीहा शोएब, तृतीय पुरस्कार फातिमा ग्रुप ने प्राप्त किया. निर्णायक मंडल में मो. बादशाह, मो. रशीद अंसारी, मुजाहिद अंसारी, मो. तनवीर उल हसन, सैफुल रहमान शामिल थे. वहीं, मदरसा के सफल प्रतिभागियों को तरबियती तालीमी इस्लाह के मौलाना मो. अकरम अल्वी, मो. हफीज शोएब, मो. खुर्शीद आलम, मो. आबिद, मो. शोएब अख्तर की ओर से पुरस्कृत किया गया. मौके पर मो. मुख्तार मो. इरफान, मो. शाहिद, मो. मुमताज़, मो. नसीम अख्तर, नजमुल हुदा, मो. कमरुद्दीन, गुलाम मोहम्मद मुस्तफा, मो. गुड्डू, मो. इफ्तिखार, मो. सोहेल, मो. इमरान, मो. शोएब, मो. राशिदुल हक, मो. तौसीफ जमाल, मो. राजा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है