वरीय संवाददाता, देवघर . भंडारकोला स्थित गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सहोदया स्कूल कम्प्लेक्स की ओर से लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसका शुभारंभ सहोदया, देवघर के अध्यक्ष राम सेवक सिंह गुंजन, सचिव सह गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला के प्राचार्य बलराम कुमार झा, रेड रोज स्कूल के प्राचार्य अनिल पांडे और गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाऊन के प्राचार्य दिलीप सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रतियोगिता में कुल 14 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भागीदारी निभायी. रंग-बिरंगे परिधान में बच्चों ने भारत वर्ष के विभिन्न प्रांतों के नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति दी. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान देवसंघ नेशनल स्कूल को, द्वितीय स्थान गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला को व तीसरा स्थान तक्षशिला विद्यापीठ को मिला.
मेजबान के स्थान पर मिला सनराइज द्वारिका को पुरस्कार
प्रतियोगिता के दौरान सहोदया के सचिव बलराम कुमार झा ने मेजबान स्कूल डीएवी भंडारकोला के स्थान को परिवर्तित करते हुए चौथे स्थान पर रहे स्कूल सनराइज द्वारका एकेडमी को वो ट्रॉफी प्रदान किया गया. कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका रितो दीपा बरुआ व आदर्श कुमार ने निभायी. प्रतियोगिता में मंच संचालन अभिषेक सूर्य और सन्नीवा पतनडी ने किया व धन्यवाद ज्ञापन सहोदया के सचिव ने किया.
अध्यक्ष-व सचिव ने सहोदया की बतायी प्राथमिकता
अपने संबोधन में सहोदया के अध्यक्ष श्रीगुंजन ने कहा कि सहोदया का उद्देश्य सीबीएसई से संबद्ध स्कूल के बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है. वहीं, सहोदया के सचिव श्रीझा ने कहा कि प्रतियोगिता में हार-जीत से बड़ी चीज प्रतियोगिता में भागीदारी करनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है