बिरसा मुंडा की जयंती पर स्काई फाउंडेशन ने बच्चों के बीच करायी प्रतियोगिताएं
हांडी फोड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी फुर्ती
चितरा. भगवान बिरसा मुंडा जयंती एवं झारखंड स्थापना दिवस पर शुक्रवार को कोलियरी क्षेत्र स्थित बलियापुर सरसबाद गांव में स्काई फाउंडेशन की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसके पूर्व भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, सुई धागा, बलून फोड़, स्लो साइकिल, गणित दौड़, म्यूजिकल चेयर, हांडी फोड़ आदि प्रतियोगिता हुई. वहीं, प्रतियोगिता की समाप्ति के बाद सफल प्रतिभागियों के बीच उपहार वितरण किया गया. प्रतिभागी में मीरा कुमारी, आरोही कुमारी, सिद्धि मिश्रा, जमीर अंसारी, कालाचंद, परिमल, किशन, कृष्णा, हरिशंकर, परम, समीर, कपूर चंद, खुशी मिश्रा, सबिता, मीरा, साहिल, अरबाज, कपूरचंद, आशा, कविता, सादिया, सोमनाथ महतो, सुनीता, हीरालाल महतो ने हिस्सा लिया. मौके पर स्काई फाउंडेशन के सदस्य राजेश महतो, राकेश महतो, राहुल महतो, मुकेश रजवार, अनिल, पवन, मनीष, आकाश, विकाश, सुमित, हीरालाल, मुकेश दास, मनु महतो, जगन्नाथ महतो, संजीत महतो, भगीरथ राय, गणेश, विमल दास, अजय, आनंद, दिनेश, प्रियंका महतो, आशा, शिल्पा मंडल, नेहा खातून मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है