विश्व पर्यावरण दिवस पर बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता
मधुपुर के सिकटिया पथलजोर पंचायत में विश्व पर्यावरण दिवस पर बच्चों ने पेंटिंग बनाकर अपनी प्रतिभा दिखायी. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया.
मधुपुर . प्रखंड की सिकटिया व पथलजोर पंचायत में ऐक्शन ऐड संस्था के तत्त्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस पखवारा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों व गामीणों के बीच प्रकृति बचाओ, पेड़ लगाओ व मिट्टी, पानी बचाओ के विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में विमल मुर्मू प्रथम, प्रमीला मुर्मू द्वितीय, अकेली मुर्मू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम में बच्चों को आम, अमरूद के फलदार पौधे देकर सम्मानित किया गया, साथ ही पौधा लगाने व बचाने संबंधित जानकारी दी गयी. मौके पर संस्था के समन्वयक गोकुल प्रसाद यादव ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने की आवश्यकता है. कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए. इससे पर्यावरण को बचाया जा सकता है. पेड-पौधे हमें ऑक्सीजन व पानी देने का काम करते है. मौके पर अंजु टुडू , सेमा मुर्मू, आश टुडू, मांझी हडान, सुंदर मुर्मू, रमेश पंडित समेत दर्जनो ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है