देवघर. सेंट्रल स्कूल परिसर में शनिवार को ग्रैंड पैरेंट्स-डे मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार के नोनिहालों ने लघु नृत्य नाटिका के माध्यम से बच्चों के जीवन में बड़े बुजुर्गों विशेषतः दादा-दादी, नाना-नानी के अहम योगदानों को दर्शाया, साथ ही मोबाइल का बच्चों के जीवन में बढ़ते दुष्प्रभावों, जैसे एकाकीपन को एक नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया. वहीं प्राचार्य ने उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि सैद्धांतिक शिक्षा के साथ-साथ संस्कार व मूल्यपरक शिक्षा को जीवन का अभिन्न अंग मानते हुए एक आयोजन किया गया, जिसमें बुजुर्गों को आमंत्रित किया गया. स्कूल प्रबंधन की ओर से कहा गया कि नित्य नयी-नयी तकनीकी जीवनी के प्रवाह को ओर गतिमय बना दिया है. ऐसे समय में केवल पुस्तक की परिधि में बच्चों को बांधना उनके साथ अपराध ही होगा. इसलिए विद्यालयों का यह कर्तव्य हो जाता कि बच्चों को भारतीय संस्कार पर आधारित वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाली शिक्षा प्रदान की जाये. वहीं, कार्यक्रम के आयोजन में नेहा कुमारी, अंशु कुमारी, जोया सरकार, प्रतिभा मिश्रा व अन्य का अहम योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है