मधुस्थली विद्यापीठ में मना क्रिसमस
बच्चों ने कैरोल गीत गाकर मन मोहा
मधुपुर. प्रखंड के सलैया स्थित मधुस्थली विद्यापीठ परिसर में शनिवार को क्रिसमस डे मनाया गया. इस अवसर पर कक्षा प्रथम एवं द्वितीय के बच्चों ने गगन पे है चमका सितारा… गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं कक्षा नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के नन्हे बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. कक्षा तृतीय, चतुर्थ व पंचम के बच्चों ने आकर्षक नृत्य, कैरोल गीत तथा संदेश भरी नाट्य प्रस्तुति कर मन मोह लिया. इसी बीच सांता क्लॉज बच्चों के लिए अनेक उपहार एवं मिठाइयां बांटा. बच्चों ने अपनी-अपनी कक्षाओं को क्रिसमस पर्व पर आकर्षक ढंग से सजाया गया था. इस अवसर पर प्राचार्य बितान विश्वास, शिक्षा पदाधिकारी जनार्दन घोष, प्रधानाध्यापक राजेश साहनी ने नववर्ष की हार्दिक शुभकामना देते हुए सभी क्रिसमस की बधाई दी. मौके पर शिक्षक-शिक्षिका व अभिभावक मौजूद थे. —————— बच्चों ने कैरोल गीत गाकर मन मोहा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है