Deoghar news : वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में रामकृष्ण मिशन के बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई. विभिन्न स्पर्थाओं के विजेताओं को अतिथि ने पदक व पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 10:42 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर . रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई. विद्यापीठ के सचिव स्वामी जयंतानंद जी महाराज व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सार्जेंट मेजर रोशन मरांडी ने संयुक्त रूप से विद्यापीठ का ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद मुख्य अतिथि ने मशाल प्रज्ज्वलित कर प्रतिभागियों को स्पोर्ट्स के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाकर ” विद्यापीठ एथलेटिक मिट-2025 ” के आरंभ की घोषणा की. इसके बाद प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट किया. सचिव महाराज व मुख्य अतिथि सहित कार्यक्रम के आयोजकों ने सलामी लेकर उनका अभिवादन किया. विभिन्न दूरी की स्प्रिन्ट दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला-फेंक, भाला फेंक, शेक-रेस, म्यूजिकल चेयर-रेस, रिले-रेस, गो एज यू लाइक आदि विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन किये. मुख्य अतिथि ने रोमांचक ट्रैक एंड फील्ड प्रतिस्पर्धा के विभिन्न खेल श्रेणियों के विजेताओं को पदक व पुरस्कार देकर सम्मानित किया. सीनियर ग्रुप ए में दानिश हजारिका, इंटर ग्रुप ए भास्कर कुमार, इंटर ग्रुप बी में हेनथोइबा मायांगलाम्बम, जूनियर ग्रुप ए में अमन कुमार, जूनियर ग्रुप बीमें याईचेनबा लाइस राम में पुरस्कार हासिल किया. वर्ष 2024-25 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर भास्कर कुमार को पुरस्कृत किया गया. प्रतिस्पर्धाओं का संचालन खेलकूद शिक्षक शेख अलाउद्दीन, प्रसेनजीत तरफदार व तपन कुमार सिंह की देखरेख में हुआ. मौके पर पर्यवेक्षक विद्यापीठ के प्राचार्य स्वामी दिव्यसुधानंद जी महाराज, समन्वयक स्वामी मृडेशानंद जी व स्वामी त्यागीन्द्रानंद जी, मुख्य छात्रावास समन्वयक ब्रह्मचारी अमितेश चैतन्य के अलावा विद्यापीठ के वरिष्ठ संन्यासीगण, शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी मैदान में उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version