18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परख सर्वेक्षण के जरिये बच्चों की दक्षता का हो रहा आकलन, सभी सरकारी समेत निजी स्कूलों में भी होगा आयोजन

डायट में एक दिवसीय ओरिएयंटेशन सेशन का आयोजन किया गया, जिसमें बताया गया कि चार दिसंबर को एक साथ पूरे भारत में राष्ट्रीय परख सर्वैक्षण-2024 का आयोजन पूरे देश में एक साथ होगा.

जसीडीह . जसीडीह स्थित जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट ) में शनिवार को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण पर आधारित एक दिवसीय ओरिएयंटेशन सेशन आयोजित किया गया. राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद एनसीईआरटी के राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण-2024 का आयोजन चार दिसंबर को एक साथ पूरे भारत में होगा. वहीं देवघर के सभी सरकारी विद्यालयों सहित रामकृष्ण मिशन, रामकृष्ण विवेकानंद विद्यालय, संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह, संत फ्रांसिस स्कूल देवघर, डीएवी सातर, सनराइज द्वारिका, संत जेवियर्स, एसकेपी आदि विद्यालयों में परीक्षा आयोजित की जायेगी. इस दौरान जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों के समग्र शैक्षणिक प्रदर्शन का मूल्यांकन करना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्रों के मूल्यांकन से संबंधित मापदंड स्थापित करना है. सर्वेक्षण कक्षा 3, 6 व 9 कक्षा के छात्रों पर केंद्रित रहेगा, जो छात्रों की पिछली कक्षाओं में अर्जित दक्षताओं पर आधारित होगा. परीक्षा में प्रश्न ओएमआर शीट के माध्यम से होगा. यह सर्वेक्षण सिर्फ बच्चों की दक्षता का आकलन करेगा और राज्य की शैक्षणिक रैंकिंग में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. परख का उद्देश्य भारत की शैक्षिक प्रगति का गहन विश्लेषण प्रदान करना है. परख मुख्यत चरण, प्रारंभिक चरण तथा मध्य चरण में बच्चों के शैक्षिक विकास का अवलोकन करता है. यह एक राष्ट्रीय मूल्यांकन सर्वेक्षण है, जिसे भारत सरकार ने छात्रों के शिक्षा स्तर और ज्ञान की गुणवत्ता को मापने के लिए आयोजित की जाती है. विद्यार्थियों की सामने और विभिन्न क्षेत्रों जैसे गणित,विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और भाषा में उनकी दक्षता को जानकारी होती है. वहीं मास्टर ट्रेनन किरण कुमारी ने पीपीटी के माध्यम से शिक्षकों को परख सर्वेक्षण की जानकारी दी. कहा कि तीन दिसंबर को डीएवी पब्लिक स्कूल के सभागार में फील्ड इवेंस्टिगेटर व ऑब्जर्वर ओरियंटेशन सेशन आयोजित किया जायेगा. ताकि परीक्षा का सफल संचालन हो सके. गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य को परीक्षा का ऑब्जर्वर बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें