एसपी माइंस के सहायक प्रबंधक दिल्ली में हुए सम्मानित

चितरा कोलियरी के कर्मी को आइ गोट कर्मयोगी

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 6:34 PM

चितरा. चितरा कोलियरी के सहायक प्रबंधक निशांत कुमार को आई गोट कर्मयोगी पोर्टल प्रशिक्षण में टॉप-20 अधिकारियों में चयनित होने पर केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी द्वारा सम्मानित किया गया. इससे कोलियरी में हर्ष का माहौल व्याप्त है. वहीं, इसीएल के सीएमडी सतीश कुमार झा ने इसीएल से एकमात्र निशांत कुमार के चयनित होने पर बधाई देते हुए कहा कि ये ईसीएल के लिए गर्व की बात है. उधर, सारठ अंचल क्षेत्र के देवान डुमरिया निवासी निशांत कुमार ने कोयला मंत्रालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोयला मंत्री से सम्मानित होकर वे उत्साहित हैं और भविष्य में भी ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित होते रहेंगे. बताते चलें कि आई गोट कर्मयोगी पोर्टल एक ऑनलाइन शिक्षण मंच है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ड्रीम पहल है. यह पहल सिविल सेवा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की क्षमताओं को सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version