पेयजल संकट से नाराज कोयला मजदूरों ने किया प्रदर्शन

गर्मी में पेयजल की सुविधा नहीं मिलने से नाराज कोयला कर्मियों ने चितरा कोलियरी के गेट पर प्रदर्शन किया. कर्मियों ने कहा कि, सात महीने से पानी का प्लांट बंद पड़ा है, मगर प्रबंधन उदासीन बना हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 8:07 PM

चितरा. चितरा कोलियरी के मुख्य वर्कशॉप में कार्यरत कोयला कर्मियों ने पेयजल उपलब्ध कराने समेत अन्य मांगों को लेकर रविवार को वर्कशॉप के मुख्य द्वार पर गेट मीटिंग कर विरोध-प्रदर्शन किया. कोलियरी के सभी इकाइयों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की. मालूम हो कि, गर्मी का मौसम आते ही चितरा कोलियरी क्षेत्र के चारों ओर भीषण पेयजल संकट उत्पन्न हो जाता है. कोलियरी के मुख्य वर्कशॉप में लगे आरओ वाटर प्लांट की मशीन सात महीने से खराब पड़ी है. जिससे कर्मियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कोयला कर्मियों ने रविवार की सुबह पेयजल समस्या को लेकर कुछ देर के लिए कामकाज ठप कर दिया. प्रबंधन की ओर से कोलियरी अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी द्वारा आश्वासन देने पर वर्कशॉप में काम काज शुरू किया हुआ. मजदूर नेता पशुपति कोल, श्याम सुन्दर तिवारी, भूदेव चंद्र महतो, वीरेंद्र मंडल, दिनेश महतो, जनार्दन मंडल, लक्ष्मण दास समेत अन्य ने कहा कि, कोलियरी प्रबंधन की उदासीनता के कारण इस भीषण गर्मी में भी मजदूरों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है. दूसरी ओर सिंगरौली खान दुर्घटना को लेकर भी एक मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया गया. मौके पर दिनेश महतो, षष्टी महतो, सुखेन महतो, गणपति महतो, प्रदीप कुमार भोक्ता, राजेश महतो, भावगत चौधरी, लक्ष्मण दास, सुबोध महतो, आनंद हेंब्रम, शेख समीर, जाकिर अंसारी, निर्माण मरांडी, प्रदीप भोक्ता, रतन रजक, वीरेंद्र मंडल, कामदेव कोल, ढेना मुर्मू, डोमन दे, ज्ञान दीप महतो, जिया किस्कू समेत अन्य उपस्थित थे.

* गर्मी में खराब पड़ी है वाटर प्लांट मशीन, प्रबंधन पर अनदेखी का आरोपB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version