चितरा डीएवी की विजेता एथलेटिक्स टीम का किया गया भव्य स्वागत, खिलाड़ियों ने जीते 11 मेडल

डीएवी ऊर्जानगर गोड्डा में 30 व 31 जुलाई को आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में चितरा डीएवी के छात्र-छात्राओं ने छह स्वर्ण, एक रजत, चार कांस्य पदक समेत कुल 11 मेडल जीतकर बड़ी सफलता हासिल की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 7:52 PM
an image

चितरा. चितरा डीएवी की एथलेटिक्स टीम के खिलाड़ियों के विजेता बनकर लौटने पर विद्यालय परिसर में भव्य स्वागत किया गया. विदित हो कि राज्य स्तरीय डीएवी इंटर स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्कूल के खिलाड़ियों ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. उक्त प्रतियोगिता डीएवी ऊर्जानगर गोड्डा में 30 और 31 जुलाई को आयोजित की गयी थी, जिसमें चितरा डीएवी के छात्र-खिलाड़ियों ने छह स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक सहित कुल मिलाकर 11 मेडल जीतकर अभूतपूर्व सफलता हासिल की. इस मौके पर छात्र-प्रशिक्षकों सहित विजयी टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों को प्राचार्य डॉ राघवेंद्र तिवारी व वरीय शिक्षक सुशील कुमार ने मेडल पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान प्राचार्य डॉ तिवारी ने कहा कि ये सफलता हमें खेल शिक्षक राजेश कुमार तिवारी के कुशल प्रबंधन के साथ छात्र प्रशिक्षकों अमित कुमार, राज रोशन मिश्रा, अरबिंद हांसदा, सत्यम राय, नितेश किस्कू, सूजल राय, दीपक यादव व सूरज यादव की वजह से मिली है. उन्होंने इसीएल प्रबंधन के प्रति भी आभार जताया कि उनके सहयोग के बिना ये संभव नहीं था. वहीं कहा कि बच्चों को अपने जन्मदिन में एक पौधा ज़रुर ही लगाना चाहिए. मेडल जीतने वाले छात्र-छात्राओं में लक्ष्मी कुमारी, बशम मिर्ज़ा, अदनान फ़ज़ल, किशन डे, शगुफ्ता नाज़नीन, वर्षा कुमारी, सौरव स्वर्णकार, शालू तिवारी एवं स्वाति कुमारी शामिल हैं. उक्त जानकारी शिक्षक सह मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version