चितरा. चितरा-ऊपरबंधा पीडब्ल्यूडी पथ पर नवाडीह गांव अंतर्गत चढ़ाई पर सड़क दुर्घटना में 19 वर्षीय युवक की माैत हो गयी. मृतक की पहचान बीरमाटी गांव के कामदेव मंडल के पुत्र गौरी शंकर मंडल के रूप में की गयी है. सड़क दुर्घटना सोमवार देर शाम की बतायी जा रही है. इस संबंध में परिजनों द्वारा आशंका जतायी जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप घायल हो गया. वहीं, सूचना पाकर युवक के परिजन आनन-फानन में बरजोरी स्थित स्थानीय क्लीनिक इलाज के लिए ले गये. हालत गंभीर देखते हुए जहां से चिकित्सक ने रेफर कर दिया. बताया जाता है कि बेहतर इलाज के लिए देवघर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को नहीं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है