राशन व बर्तन की दुकानों से बीयर सहित शराब की बोतलें जब्त, दो गिरफ्तार

चितरा पुलिस ने राशन व बर्तन की दो दुकानों में छापेमारी कर काफी मात्रा में बीयर व शराब की बोतलें बरामद कीं. पुलिस ने दोनों दुकानों के संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 8:07 PM

चितरा. चितरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध रूप से विदेशी शराब की खरीद-बिक्री के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पहली कार्रवाई में थाना क्षेत्र के जमुआ गांव स्थित एक बर्तन दुकान से बीयर सहित विभिन्न ब्रांड के कुल 51 बोतल विदेशी शराब बरामद करते हुए दुकान के संचालक प्रह्लाद पाल को गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरी कार्रवाई में थाना क्षेत्र के आसनबोनी गांव स्थित एक राशन दुकान से 49 केन और बीयर सहित विभिन्न ब्रांड के 180 व 375 एमएल की कुल 100 बोतल शराब बरामद की गयी. दुकान संचालक अक्षय कुमार दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया. इसे लेकर चितरा थाना में उक्त दोनों दुकान संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. यह जानकारी पुलिस इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार मंडल ने चितरा थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दी. प्रेस वार्ता में इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार मंडल, थाना प्रभारी संतोष कुमार, एएसआइ सच्चिदानंद सिंह, एसआई राम अनूप प्रसाद, एसआइ साहेब राम किस्कू, एसआइ बीएन प्रसाद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version