ईद व रामनवमी में सुरक्षा को लेकर आठ जगहों पर लगाये गये 16 सीसीटीवी कैमरे

मधुपुर में चौक-चौराहे व मुख्य धार्मिक स्थल पर रहेगी नजर, थाना में बनाया गया कंट्रोल रूम

By BALRAM | March 29, 2025 9:35 PM

मधुपुर. ईद व रामनवमी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर के मुख्य चौक और धार्मिक स्थलों पर नजर रखने के लिए जिला उपयुक्त के निर्देश पर 16 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. ये सभी कैमरा 8 जगहों में लगाया गया है. पर्व के दौरान असामाजिक तत्व किसी प्रकार की हरकत या गड़बड़ी नहीं करें, इसकी निगरानी किया जायेगा. बताया जाता है कि शहर के गांधी चौक, स्टेशन रोड, सुभाष चौक, भगत सिंह चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, डालमिया कूप, चांदमारी मस्जिद और बड़ी मस्जिद के पास सीसीटीवी कैमरा लगा है. सभी कैमरा ऑनलाइन काम करेगा. थाना से कैमरा का कंट्रोल होगा. किसी भी प्रकार की हरकत कैद होने पर प्रशासन तत्वारित कार्रवाई करेगी. शहर में कैमरा लगाने के लिए टेक्नीशियन अपने कार्य में जुट गये है. बताया जाता है कि निर्धारित समय के पूर्व टेक्नीशियन कैमरा शहर में लगाकर प्रशासन को सूचित करेगा. इसके अलावा सभी धार्मिक स्थलों समेत चौक चौराहा पर पुलिस वालों की तैनाती की तैयारी पुलिस कर रही है. इधर, शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के बाद असामाजिक तत्व भी सावधान हो गये हैं. ———— चौक-चौराहे व मुख्य धार्मिक स्थल पर रहेगी नजर, थाना में बनाया गया कंट्रोल रूम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है